दिवाली से पहले इन कर्मचारियों को मर्सिडीज SUV गिफ्ट कर चुके हैं सावजी ढोलकिया
गुजरात के कारोबारी सावजी ढोलकिया एक बार फिर से चर्चा में हैं.
सावजी ने कर्मचारियों के 25 साल पूरे होने पर दिया था यह गिफ्ट. (फाइल फोटो)
सावजी ने कर्मचारियों के 25 साल पूरे होने पर दिया था यह गिफ्ट. (फाइल फोटो)
गुजरात के कारोबारी सावजी ढोलकिया एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने दिवाली गिफ्ट के तौर पर 600 कर्मचारियों को नई कार दी है. इससे पहले सितंबर 2018 में उन्होंने अपने 3 कर्मचारियों को गिफ्ट में मर्सिडीज बेंज गिफ्ट की थी. बताया जा रहा है कि हरे कृष्ण डायमंड कंपनी में इन 3 कर्मचारियों ने 25 साल पूरे किए. पूरी निष्ठा के साथ कंपनी से जुड़कर काम करने के कारण सावजी ढोलकिया ने अपने 3 मैनेजरों को मर्सिडीज बेन्ज जीएलएस 350डी एसयूवी गिफ्ट किया था. हरेक कार की कीमत एक करोड़ रुपए है.
इन कर्मचारियों को मिला था गिफ्ट
ढोलकिया ने जिन 3 कर्मचारियों को गिफ्ट में कार दी हैं, वे नीलेश जाड़ा (40), मुकेश चांदपारा (38) और महेश चांदपारा (43) हैं. इन तीनों ने कंपनी को तब ज्वाइन किया था जब वे 13 से 15 साल के थे. उन्होंने शुरुआत में हीरा तराशना सीखा और अब वे कंपनी के शीर्ष पदों पर तैनात हैं. ढोलकिया ने इस मौके पर कहा था कि इन तीनों कर्मचारियों ने पूरे जी जान से कंपनी की तरक्की के लिए काम किया है.
TRENDING NOW
कंपनी का पूरा प्रबंधन इन्हीं के हाथों में है. तीनों कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी की ओर से उन्हें मिली ये कारें उनकी ईमानदारी का सर्टिफिकेट है. उन्होंने कहा कि ये साबित हो गया है कि ईमानदारी से किसी कंपनी के लिए काम करो तो उसका उपहार जरूर मिलता है.
कर्मचारी की मौत पर परिवार को दिए थे एक करोड़
ढोलकिया ने कंपनी में 8 साल से मन लगाकर काम करने वाले दिलीप नाम के कर्मचारी की मौत के बाद उनकी पत्नी को एक करोड़ रुपए का चेक भी दिया था. हरे कृष्ण डायमंड करीब 6 हजार करोड़ रुपए रेवेन्यू वाली कंपनी है. इस कंपनी में 5500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.
11:42 AM IST