शिड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 31 जनवरी तक बढ़ी रोक, कोविड के नए वेरिएंट को लेकर हुआ फैसला
International passenger flights suspension: भारत ने अपनी शिड्यूल्ड इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स को 31 जनवरी, 2022 तक निलंबित कर दिया गया.
International passenger flights suspension: भारत अपनी शिड्यूल्ड इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स को अगले साल 31 जनवरी, 2022 तक निलंबित रखेगा. इसकी जानकारी गुरुवार को एविएशन रेगुलेटरी बॉडी DGCA ने दी.
15 दिसंबर से शुरू होने वाली थी उड़ानें
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कोरोनो वायरस के नए वेरिएंट ओमाइक्रोन (Omicron) पर बढ़ती चिंताओं के बीच 1 दिसंबर को फैसला किया था कि वह अभी अपनी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू नहीं करेगा. हालांकि एक सप्ताह पहले ही DGCA ने कहा था कि भारत में और भारत से जाने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को 15 दिसंबर से खोला जा रहा है, जिसे बाद में DGCA ने वापस ले लिया.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
31 जनवरी तक हुई निलंबित
DGCA ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि भारत से आने-दाने वाली अंतर्राष्ट्रीय कॉमर्शियल पैसेंजर सर्विस के निलंबन को 31 जनवरी, 2022 के 23:59 तक बढ़ाने का फैसला किया गया है.
23 मार्च, 2020 से बंद हैं उड़ानें
कोरोना महामारी को देखते हुए भारत में 23 मार्च, 2020 से शिड्यूल्ड इंटरनेशनल पैसेंजर सर्विस को निलंबित कर दिया गया है. लेकिन वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से कई स्पेशल उड़ानें संचालित हो रही हैं. इसके अलावा कुछ चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय 'एयर बबल' व्यवस्था के तहत जुलाई, 2020 से भी कुछ उड़ानें संचालित हो रही हैं.
भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित लगभग 32 देशों के साथ एयर बबल समझौते किए हैं. दो देशों के बीच एक एयर बबल समझौते के तहत, विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें उनकी एयरलाइनों द्वारा उनके क्षेत्रों के बीच संचालित की जा सकती हैं.