बद्रिनाथ श्राइन बोर्ड के बाद अब केदारनाथ मंदिर की यात्रा के लिए भी जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग करायी जा सकेगी. बद्रिनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने श्राइन के पूजा काउंटर को पूरी तरह से कंप्यूट्राइज कर दिया है. समिति की वेबसाइट का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा. इसके बाद केदारनाथ मंदिर में पूजा के लिए वेबसाइट के जरिए भी ऑनलाइन बुकिंग हो सकेगी. केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए ऑनलाइन सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया गया है.
 
केदारनाथ के दर्शन के लिए जल्द ऑनलाइन बुकिंग
National Informatics Centre (NIC) की मदद से बद्रिनाथ श्राइन पहले ही ऑनलाइन बुकिंग लेना शुरू कर चुका है. शुक्रवार को NIC की एक टीम ने केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर कंप्यूट्राइजेशन के चल रहे काम का जायजा लिया. इस बात की भी जांच की जा रही है कि समिति की वेबसाइट के जरिए बुकिंग हो पा रही है कि नहीं.
 
10.42 लाख लोगों ने बद्रिनाथ के दर्शन किए
मंदिर समिति के रिकॉर्ड के मुताबिक इस साल शुक्रवार तक 10.42 लाख लोगों ने बद्रिनाथ के दर्शन किए हैं. ये संख्या पिछले वर्ष से कहीं अधिक है. पिछले वर्ष इस दौरान लगभग 9.09 लाख लोगों ने ही मंदिर के दर्शन किए थे.
 
PM मोदी के दर्शन के बाद बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या
मंदिर समिति के लोगों और अधिकारियों का मानना है कि केदारनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुफा में ध्यान लगाने के बाद से यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है. आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ने का अनुमान है.