ठंड से अभी राहत नहीं, अगले दो दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल
Delhi Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बताया है कि अगले दो दिनों के दौरान ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शीतलहर का सितम अभी जारी रहेगा.
ठंड से अभी राहत नहीं, अगले दो दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल
ठंड से अभी राहत नहीं, अगले दो दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल
Delhi Weather Update: दिल्ली- नोएडा समेत कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे की वजह से दिल्ली के कई जगहों पर विजिविलिटी सुबह 7 बजे घटकर 200 मीटर रह गई थी. मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिलों में कई स्थानों पर बहुत घने कोहरे के साथ कोल्ड डे और शीत लहर जैसी स्थिति की संभावनी जारी की है.
इन जगहों पर छाया रहेगा घना कोहरा
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से एक डिग्री कम है . आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान आज 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. विभाग ने कहा कि कोहरे के कारण दिल्ली के पालम में विजिविलिटी सुबह 7 बजे घटकर 200 मीटर रह गई थी. उत्तर प्रदेश के लिए के आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, फर्रुखाबाद,फ़तेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर के कई स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे के साथ कोल्ड डे और ठंड जैसी स्थिति कुछ दिन तक जारी रहेगी.
शीतलहर का सितम अभी जारी रहेगा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बताया है कि अगले दो दिनों के दौरान ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शीतलहर का सितम अभी जारी रहेगा. आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस के बीच है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के कई हिस्सों में 6-10 डिग्री सेल्सियस है.
इन जगहों पर 3-5 डिग्री तापमान की संभावना
आईएमडी के अनुसार, यह बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तरी हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस नीचे है और उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में सामान्य है. आज (मंगलवार) सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस मेरठ (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) में दर्ज किया गया. आईएमडी ने आगे भविष्यवाणी की है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को, वहीं कुछ हिस्सों में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग इलाकों में ठंडे दिन से लेकर बहुत ठंडे दिन रह सकते हैं.मंगलवार और बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में इसी तरह की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन जगहों पर फ्रॉस्ट की स्थिति होने की संभावना
मंगलवार को भी बिहार के अलग-अलग हिस्सों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है. वहीं अगले चार दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में ठंडे दिन की स्थिति बनी रहेगी. आईएमडी ने कहा कि मंगलवार और गुरुवार के दौरान उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में और मंगलवार, बुधवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा, "मंगलवार और बुधवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति होने की संभावना है.
इन शहरों में बारिश की उम्मीद
स्काईमेट के अनुसार, भारतीय रेलवे के अनुसार, कम विजिबिलिटी के कारण 28 ट्रेनें एक से तीन घंटे की देरी से चलने की सूचना है. इसके अलावा, शहर भर के कई स्थानों पर हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. अगले 4 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, महासमुंद, मुंगेली, रायपुर और राजनांदगांव जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
पहाड़ से लेकर मैदान तक घना कोहरा
उत्तराखंड में अभी भी ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है. पूरे प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी जगहों पर घना कोहरा और पाला पड़ने से लोगों का जीवन कठिन हो गया है. बारिश और बर्फबारी न होने से किसानों के साथ ही आम लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में जहां पाले से लोग परेशान हैं, वहीं मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम है. सड़कों पर वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कत हो रही है.
हरिद्वार में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मंगलवार को हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पर्वतीय जनपदों में पाले का अलर्ट है. हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले सुबह और रात के समय कोहरे से प्रभावित रहेंगे. उधर देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिलों के मैदानी क्षेत्र में भी कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ाएगा. मौसम विभाग ने खास तौर पर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में एहतियात बरतने की सलाह दी है और इन दोनों ही जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
शिमला में 25 जनवरी से बर्फबारी की संभावना
जनवरी में लंबे समय तक शुष्क मौसम के बाद, हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार से बर्फबारी होने की संभावना है. स्थानीय मौसम कार्यालय के अनुसार, राज्य की पहाड़ियों के ऊंचे क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बृहस्पतिवार को बर्फबारी होने की संभावना है. शुक्रवार और शनिवार को पहाड़ियों के कुछ ऊंचे और निचले इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. रविवार को पूरे राज्य में अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
शिमला में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज
मौसम कार्यालय के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में ठंड के दौरान इस वर्ष केवल 0.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. मंगलवार को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा, निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. शिमला में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा. शीतकालीन राजधानी धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली में रात का तापमान शून्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे था, जबकि कुफरी में 0.1 डिग्री और मंडी में 0.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. शून्य से 8.1 डिग्री सेल्सियस नीचे न्यूनतम तापमान के साथ लाहौल और स्पीति जिले का कुकुमसेरी गांव राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.
03:08 PM IST