Delhi Approves New Film Policy: दिल्ली की महत्वाकांक्षी फिल्म नीति आज यानी शुक्रवार को लॉन्च कर दी गई है. राज्य में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा ‘दिल्ली फिल्म पॉलिसी’ लॉन्च की गई है.सरकार के इस फैसले से दिल्ली का आर्थिक विकास होने के साथ ही टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलना तय है. इसके साथ ही कई नए रोजगार  के अवसर भी पैदा होंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पॉलिसी के तहत शहर में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही फिल्मकारों को तीन करोड़ रुपये तक की सब्सिडी तथा आतिथ्य सेवाओं में छूट हासिल करने के लिए कार्ड का प्रावधान है. अधिकारियों के मुताबिक, नीति के तहत फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने वाला प्रकोष्ठ बनाया जाएगा जिससे फिल्मकारों को फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति लेने में आसानी होगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति लेने में होगी आसानी

अधिकारियों के मुताबिक नीति के तहत फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने वाला प्रकोष्ठ बनाया जाएगा जिससे फिल्मकारों को फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति लेने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक विकास प्रकोष्ठ और फिल्म सलाहकार निकाय का भी गठन किया जाएगा. नीति को दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) द्वारा लागू किया जाएगा, जिसे नोडल एजेंसी बनाया गया है. 

तीन करोड़ रुपये तक की मिलेगी सब्सिडी

पर्यटन सचिव और डीटीटीडीसी की प्रबंध निदेशक स्वाति शर्मा ने कहा कि अधिकतम तीन करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जा सकेगी लेकिन फिल्म निर्माताओं को सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवश्यक अंक प्राप्त करने होंगे. अधिकारियों ने कहा कि सरकार हर साल एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की मेजबानी करेगी, जिसमें दिल्ली फिल्म उत्कृष्टता पुरस्कार भी आयोजित करेगी जिसमें न केवल फिल्मी सितारे बल्कि क्रू के सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा.