दिल्ली मेट्रो में फिल्मों की शूटिंग पर कितना खर्च होता है? हर घंटे लाखों कमाती है DMRC, जानें क्या है रेट चार्ट
Delhi Metro Film Shooting: क्या आपको पता है कि दिल्ली मेट्रो में फिल्म की शूटिंग के लिए कितना किराया देना पड़ता है?
![दिल्ली मेट्रो में फिल्मों की शूटिंग पर कितना खर्च होता है? हर घंटे लाखों कमाती है DMRC, जानें क्या है रेट चार्ट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/01/11/166903-dmrc.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Delhi Metro Film Shooting: हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. इस फिल्म का एक अहम सीन में मेट्रो स्टेशन के अंदर शूट किया गया है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के अंदर इसके अलावा भी कई सारी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इसमें पीके, पा, दिल्ली 6 जैसी पॉपुलर फिल्में भी शामिल हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इन फिल्मों के लिए दिल्ली मेट्रो फिल्म मेकर्स से कितने पैसे लेती है? आपको बता दें कि DMRC इन फिल्मों की शूटिंग से हर घंटे लाखों की कमाई करती है.
दिल्ली मेट्रो में फिल्म शूटिंग के लिए कितना लगेगा किराया?
DMRC ने अपनी ऑफिशिलयल वेबसाइट पर बताया कि दिल्ली मेट्रो में शूटिंग करने के लिए फिल्म मेकर्स से 3 अलग तरह से किराया लिया जाता है. जैसे सिर्फ मेट्रो ट्रेन के अंदर शूटिंग, सिर्फ मेट्रो स्टेशन पर शूटिंग करना या स्टेशन और ट्रेन के अंदर दोनों तरफ शूटिंग करना. इसके लिए फिल्म मेकर्स को 50 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये प्रति घंटे तक देना होता है. ये किराया इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस रूट के मेट्रो ट्रेन में शूटिंग कर रहे हैं.
TRENDING NOW
पैसेंजर्स की सहूलियत और ट्रैफिक को देखते हुए रेलवे रात में 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक शूट करने पर किराए में 25 फीसदी तक की छूट भी देती है.
क्या लगेगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज?
दिल्ली मेट्रो प्रति घंटे के हिसाब से ट्रेन या स्टेशन शूटिंग के लिए देती है. इसके अलावा DMRC शूटिंग एजेंसी को 60 मिनट का समय अपने कैमरे, इंस्ट्रूमेंट्स आदि को सेट करने के लिए देती है. अगर शूटिंग के समय आप तय समय से अधिक टाइम लेते हैं, तो एजेंसी को इसके लिए एक्स्ट्रा पैसा देना होता है. इसमें हर 15 मिनट के हिसाब से एक्स्ट्रा पैसा देना होता है.
मान लीजिए सुबह 8 बजे से 10 बजे तक के लिए शूटिंग का समय मांगा गया है और शूटिंग 10.10 बजे तक चलती है, तो फिर 10.15 बजे तक के लिए किराया देना होगा.
कितना देना होगा सिक्योरिटी डिपॉजिट?
DMRC ने बताया कि एजेंसी को शूटिंग की परमिशन तभी दी जाएगी, जब शूटिंग के लिए तय राशि एडवांस में डिमांड ड्राफ्ट या बैंकर्स चेक के रूप में जमा करना होगा. इसके अलावा अगर एजेंसी स्टेशन पर शूटिंग करने के लिए 3 लाख रुपये और ट्रेन तथा स्टेशन दोनों जगहों पर शूटिंग करने के लिए 6 लाख रुपये डिपॉजिट के रूप में जमा करना होगा.
04:42 PM IST