राइडिंग कितनी भी शेकी क्यों न हो, GoPro का Hero 10 Black करेगा सब स्मूथ और स्टेबल रिकॉर्ड, जानें सारी डिटेल्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Sep 18, 2021 06:55 PM IST
अमेरिकी आईटी कंपनी GoPro ने अपने लेटेस्ट नए प्रोडक्ट Hero 10 Black का एलान किया है . ये एक्शन कैमरा भारत में नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 54,500 रुपये होगी. कंपनी के फ्लैगशिप GP2 प्रोसेसर से पॉवर्ड कैमरा पहले के मुकाबले बहुत बेहतर पिक्चर क्वालिटी और वीडियो फ्रेम रेट देगा. इसके अलावा, इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए एक्शन कैमरे को नया यूजर इंटरफेस मिलेगा.
1/5
60 से 240 FPS
सुविधाओं के लिहाज से Hero 10 Black, 60 फ्रेम प्रति सेकंड (FPS) पर 5.3K रिज़ॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग, 120 FPS पर 4K रिज़ॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग और 240 FPS पर 2.7K रिज़ॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग की खूबियां समेटे हुए है. नया प्रोसेसर हाइपरस्मूथ 4.0 वीडियो स्टेबलाइजेशन शेक फ्री वीडियो रिकॉर्डिंग को और सक्षम बनाता है.
2/5
LTM और 3DNR से लैस
TRENDING NOW
3/5
वीडियो स्टिल और मेगापिक्सल कनेक्शन
4/5
हाई शेक में भी स्थिर वीडियो
हाइपरस्मूथ 4.0 इन-कैमरा वीडियो स्टेबलाइजेशन के बारे में बताते हुए, GoPro ने कहा कि Hero 10 Black सबसे ज्यादा हिला देने वाले शूट को भी स्थिर करने में सक्षम है. दरअसल कैमरे के इन-कैमरा होराइजन लेवलिंग फीचर को हीरो 9 ब्लैक (रिव्यू) में 27-डिग्री से ऊपर, हाई-पर्फॉर्मेंस सेटिंग्स में 45-डिग्री टिल्ट लिमिट से लाभ मिलता है.
5/5