क्या सोमवार से खुलेंगे स्कूल या 10 जनवरी तक रहेंगी छुट्टियां, दिल्ली के स्कूलों में विंटर वेकेशन को लेकर आया नया आदेश
Delhi Winter Vacation: दिल्ली में शीतलहर के येलो अलर्ट को देखते हुए स्कूलों में विंटर वेकेशन को 10 जनवरी तक आगे बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया गया है.
Delhi Winter Vacation: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने एक आदेश में स्कूलों में विंटर वेकेशन को 10 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश शनिवार को जारी किया था. हालांकि कुछ ही देर में इस आदेश को वापस लेते हुए दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने कहा कि स्कूलों में विंटर वेकेशन को बढ़ाने के इस आदेश को वापस ले लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस आदेश में कुछ गलती थी.
10 जनवरी तक बढ़ाया गया था विंटर वेकेशन
दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) ने एक आदेश में कहा था कि दिल्ली के स्कूलों में 6 जनवरी, 2023 तक शीतकालीन अवकाश को जारी किया गया था. हालांकि, देश की राजधानी में शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए विभाग ने विंटर वेकेशन को 10 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला किया है.
गलती से जारी हुआ आदेश
इसके कुछ देर बाद ही शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने इस आदेश को वापस लेने का एलान कर दिया. अधिकारी ने कहा,''शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था. आदेश को तत्काल वापस ले लिया गया है और इस पर कल सुबह फैसला लिया जाएगा.''
सोमवार से खुलेंगे स्कूल
शीतकालीन अवकाश शनिवार को खत्म हो गया और सोमवार से स्कूल फिर से खुलने हैं. दिल्ली में शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण 'येलो अलर्ट' जारी किया है.