Delhi Weather Update: पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड थमने का नाम नहीं ले रही है. देश दी राजधानी दिल्ली में मौसम (Delhi Temperature) बिगड़ता ही जा रहा है. रविवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में यैलो अलर्ट (Yellow alert in Delhi) जारी कर दिया है. इस अलर्ट में IMD ने बुजुर्गों को संदेश दिया है कि वो घर से बेवजह बाहर न निकलें. वहीं 13 जनवरी से ठंड ज्यादा बढ़ गई है, जो कि इसी तरह आगे भी बनी रहेगी. रविवार को शीतलहर (Cold Wave) का गहरा असर देखने को मिला, घना कोहरा (Dense Fog), बादल लगातार आगे ऐसे ही छाए रहेंगे. आइए जानते हैं कैसे रहेगा मौसम का हाल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राज्यों में पड़ेगी भीषण ठंडय

लोगों को मिली ठंड से राहत

मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई राज्यों अगले 24 घंटे में गंभीर स्तर की ठंड दर्ज की जा सकती है, जिसमें दिल्ली, UP, हरियाणा, MP और राजस्थान के कुछ हिस्से शामिल हैं. रविवार के दिन दिल्ली के कुछ इलाकों में काफी ज्यादा कोहरा देखने को मिला. वहीं दोपहर के वक्त लोगों को सूरज देखने को मिला, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिली.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम खराब होने और कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 7 ट्रेनें लेट चल रही हैं.

बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल एक्टिव रहेगा. (Yellow Alert in Delhi) इसी के चलते दिल्ली NCR में 21 से लेकर 22 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. (Rainfall In Delhi) दरअसल मौसम विभाग में 22 जनवरी को लेकर दिल्ली में यैलो अलर्ट जारी कर दिया है.

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक Delhi-NCR में आज का अधिकतम तापमान (Delhi Maximum Temparature) कल से 1 डिग्री सेल्सियस कम यानी 16 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. वहीं न्यूनतम तापमान (Delhi Minimum Temparature) 8 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. फिलहाल दिल्ली में पॉल्यूशन (Delhi Pollution) का लेवल 309 पुहंच गया है, जो की बेहद खराब है वहीं नोएडा का प्रदूषण स्तर 286 दर्ज किया गया है.