दिल्ली के 85 हजार ऑटो चालकों को केजरीवाल सरकार की बड़ी राहत! मुफ्त में बनेगा अब गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेट
Delhi Government New Auto Rules: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को राज्य के 85,000 ऑटो रिक्शा चालकों सहित करीब 2.5 लाख वाहन चालकों को बड़ी राहत दे दी है.
Delhi Government New Auto Rules: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को राज्य के 85,000 ऑटो रिक्शा चालकों सहित करीब 2.5 लाख वाहन चालकों को बड़ी राहत दे दी है. दिल्ली के ट्रांसपोर्टेशन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि सरकार ने लगभग 1.5 लाख सार्वजनिक सेवा गाड़ियों को वाहन ट्रैकिंग शुल्क से राहत दे दी है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पब्लिक सर्विस व्हीकल को लेकर अहम फैसला किया है.
ऑटो रिक्शा चालकों को मिली राहत
गहलोत ने बताया कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने ऑटो, टैक्सी वालों को हमेशा अपना परिवार माना है. पहले व्हीकल के फिटनेस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए 2500 रुपये शुल्क देने पड़ते थे, जिसे घटाकर 500 रुपये कर दिया गया था. अब केजरीवाल सरकार ने इसे घटाकर फिटनेस सर्टिफिकेट का शुल्क शून्य कर दिया है.
.@ArvindKejriwal सरकार ने Auto, Taxi वालों को हमेशा अपना परिवार माना है।
— AAP (@AamAadmiParty) August 29, 2024
पहले Vehicle के Fitness सर्टिफिकेट के लिए जो Fees ₹2,500 थी, उसे ₹500 किया गया था,
Auto-टैक्सी की Fitness Certificate की Fees को अब Zero किया गया।@kgahlot pic.twitter.com/ImNebUlKIU
वाहन ट्रैकिंग शुल्क से भी मिली आजादी
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
गहलोत ने आगे बताया कि दिल्ली सरकार ने लगभग 1.5 लाख सार्वजनिक सेवा गाड़ियों को 'वाहन ट्रैकिंग शुल्क' से छूट दे दी है. उन्होंने बताया कि सरकार ने 2019 में ऑटोरिक्शा को वाहन ट्रैकिंग शुल्क से छूट दे दी थी.
Public Service Vehicles को लेकर केजरीवाल सरकार का अहम फ़ैसला‼️👇
— AAP (@AamAadmiParty) August 29, 2024
दिल्ली में 2.5 Lakh Public Service Vehicles हैं, जिसमें से Auto, Taxi Vehicles को पहले ही राहत दे दी गई थी तो इन्हें छोड़कर 1.5 lakh ऐसे Vehicle हैं, जिन पर लगने वाला ₹1200 शुल्क Exempt कर दिया गया है।… pic.twitter.com/ntu9YE8RP3
बता दें कि दिल्ली में 2.5 लाख सार्वजनिक सेवा वाहन हैं, जिनमें 85,000 ऑटोरिक्शा शामिल हैं. ऑटोरिक्शा को पहले से ही 1,200 रुपये के “वाहन ट्रैकिंग शुल्क’ का भुगतान करने से छूट दी गई है. अब, लगभग 1.5 लाख वाहनों को भी इस वार्षिक शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जाएगी.
सालाना होगी 1400 रुपये की बचत
वार्षिक वाहन ट्रैकिंग शुल्क 1,200 रुपये है, जो 18 प्रतिशत कर लगाने के बाद लगभग 1,400 रुपये हो जाता है. दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) 2019 के पास वाहनों की ‘ट्रैकिंग’ का प्रभार था.
गहलोत ने कहा, "हमने डिम्ट्स के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया है और वाहनों को ट्रैक करने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं."
08:32 PM IST