Delhi Weather: रविवार को हुई बारिश के बाद दिल्लीवासियों को गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस हफ्ते भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रिय होने के बाद से चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली है. इस समय तेज धूप और गर्मी का असर भी काफी कम हो गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हफ्ते भर छाए रहेंगे बादल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, 13-14 जून को दिल्‍ली में बारिश का अनुमान है जो कि प्री-मॉनसून होगी. इसके साथ ही सोमवार से लेकर आगामी शुकवार तक रोजाना दिल्ली-एनसीआर के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही तेज हवा चलने का भी आसार है. 

रविवार को इतना रहा तापमान

इससे पहले रविवार को सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. इसके बाद दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. फिलहाल इस समय दिल्ली में मौसम काफी अच्छा है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

27 जून तक दिल्ली में दस्तक देगा मानसून

पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को गर्मी से मिलने वाली राहत का दौर आगे भी जारी रह सकता है. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि 27 जून को मानसून दिल्ली में दस्तक दे सकता है. इस अनुमान के मुताबिक दिल्लीवासियों को सिर्फ 8 से 10 दिन तक के लिए गर्मी से परेशान होना पड़ सकता है. मॉनसून के दस्तक देने के बाद धूप और लू से राहत मिलने लगेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कई इलाकों में जारी किए अलर्ट

IMD के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक ओडिशा में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा कई जिलों में सोमवार से यलो वॉर्निंग और कई इलाकों में ऑरेंज वॉर्निंग जारी की गई है. यहां अगले 48 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र बनकर उसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा बाद के 24 घंटों के दौरान और अधिक फैलने की संभावना है.