Delhi Weather: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI 320 किया गया दर्ज, लेकिन अब भी सांस-संबंधी बीमारियों का खतरा
Delhi Weather AQI: दिल्ली में वायु प्रदूषण कुछ कम हुआ है. दिल्ली का 24 घंटे का AQI शनिवार को 303 रिकॉर्ड किया गया. जो शुक्रवार के 346 से बेहतर है.
Delhi Weather: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI 320 किया गया दर्ज, लेकिन अब भी सांस-संबंधी बीमारियों का खतरा
Delhi Weather: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI 320 किया गया दर्ज, लेकिन अब भी सांस-संबंधी बीमारियों का खतरा
Delhi Weather AQI: दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. आज सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता (AQI) 320 दर्ज की गयी. शनिवार को दिल्ली में हवा की क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में ही दर्ज की गई थी. आज दिल्ली में धुंध छाई हुई है. दिल्ली का आसमान पूरी तरह से धुंध से ढका हुआ है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा और दिन के समय आसमान साफ रहेगा.
#WATCH | Air quality in Delhi continues to remain in 'Very poor' category with the overall AQI (Air Quality Index) at 320.
— ANI (@ANI) November 13, 2022
Visuals from the national capital this morning. pic.twitter.com/Jvi1aoTu0z
इन जगहों पर बहुत खराब रही AQI
37 निगरानी स्टेशनों में से 27 स्टेशनों का AQI बहुत खराब दर्ज किया गया. एक्यूआई जहांगीरपुरी में 351, नेहरू नगर में 347, श्री अरबिंदो मार्ग में 339, आरके पुरम में 335 और बवाना में 334 दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री कम 12.6 डिग्री दर्ज किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीसरे चरण के प्रतिबंध रहेंगे जारी
प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत पाबंदियां जारी रहेंगी. जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर में आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर सभी निर्माण और तोड़फोड़ कार्यों पर रोक लगा दी गई हैं. ईंट भट्टों, हॉट मिक्स प्लांट और पत्थर तोड़ने (स्टोन क्रशर) के संचालन की अनुमति नहीं है. राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नियम तोड़ने वालों पर सख्ती जारी है. बीएस तीन मानकों वाले पेट्रोल व बीएस चार मानकों वाले डीजल वाहनों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.
कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी
जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच 101 से 200 के बीच में तो "मध्यम", 201 से 300 के बीच में "खराब", 301 से 400 के बीच में "बहुत खराब" और 401 से 500 के बीच में "गंभीर" माना जाता है.
वायु प्रदूषण का सेहत पर असर
वायु प्रदूषण (Air pollution) से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है. इससे क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस की समस्या, अस्थमा का अटैक, फेफड़ों का कैंसर, फेफड़े में सूजन और जलन, निमोनिया, बच्चों में बर्थ डिफेक्ट, दिल की बीमारी, ल्यूकेमिया, आंखों में जलन,गले में खराश या दर्द शामिल है. अगर आपको वायु प्रदूषण की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो आप भाप ले सकते हैं. भाप लेने से फेफड़ों में जमा कफ बाहर निकलता है और फेफड़ों में होने वाली जकड़न या कंजेशन से राहत मिलती है.
ऐसे करें प्रदूषण से खुद का बचाव
1. घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं.
2. बाहर निकलते समय आंखों पर चश्मा जरूर लगाएं.
3. घर में नियमित डस्टिंग करते रहें.
4.घर के बाहर सड़क को गीला रखें
08:57 AM IST