Delhi-Varanasi Indigo flight gets bomb: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार (28 मई) को अचानक बम की खबर से अफरा-तफरी मच गई. दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट को रन-वे पर रोकना पड़ना. बम की जानकारी के बाद क्विक रिस्पांस टीम (QRT) मौके पर पहुंच गई. यह फ्लाइट सुबह 5.15 बजे उड़ान भरने वाली थी. जांच एजेंसियां जांच में जुटी हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान के मुताबिक,  IndiGo flight 6E2211 दिल्ली से वाराणासी के लिए उड़ान भरने जा रही थी. अचानक दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली. इसके बाद सभी प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया.

आइसोलेशन बे में विमान

बयान के मुताबिक, फ्लाइट को रन-वे पर रोका गया और एयरपोर्ट सिक्युरिटी एजेसिंयों की गाइडलाइन के मुताबिक विमान को आइसोलेशन बे में लाया गया. सभी यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट किया गया. सभी सुरक्षा जांच के बाद विमान को टर्मिनल एरिया में लाया जाएगा.