Delhi Traffic Advisory: कल यानी 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कई वीवीआईपी/वीआईपी और अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल होंगे. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. तो चलिए जानते हैं कि कल किस रूट से जा सकते हैं और कौन से रास्ते बंद रहेंगे.

Delhi Traffic Advisory: इस रास्ते पर जानें से बचे दिल्ली पुलिस ने 28 मई को नई दिल्ली में सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक कई रास्तों पर जाने से मना किया है. इस दौरान केवल सार्वजनिक परिवहन वाहनों, सिविल सेवा के उम्मीदवारों, इस जिले के वास्तविक निवासियों, लेबल लगे वाहनों और आपातकालीन वाहनों को नई दिल्ली जिले में आने-जाने की अनुमति होगी. इस दौरान जंतर-मंतर के आसपास के सभी रास्ते बंद रहेंगे. इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया जाएगा. Delhi Traffic Advisory: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी ट्रैफिक पुलिस ने अपने एडवाइजरी में कहा कि अगर आपको रविवार को कहीं बाहर जाना है तो सुबह 05:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक उस रास्ते में जानें से बचे. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि आम जनता और मोटर चालक धैर्य बनाये रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों के दिशा-निर्देशों का पालन करें. इसके साथ ही दिल्ली यातायात पुलिस के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, वेबसाइट और हेल्पलाइन चेक करते रहे. सिविल सेवा के उम्मीदवारों (जिनके परीक्षा केंद्र नई दिल्ली जिले में स्थित हैं) से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना थोड़ी जल्दी बना लें और असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त समय अपने पास रखें. Delhi Traffic Advisory: इन रास्ते पर जाने की है इजाजत दिल्ली के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की जाएगी. इन सभी बॉर्डर पर जवानों को तैनात किया जाएगा. इसके तहत सिंघु बॉर्डर, दिलशाद गार्डन बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की जाएगी और पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया जाएगा.