कनॉट प्लेस में रात 8 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory for New Year Eve: नए साल को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी नए साल के जश्न के मद्देनजर अपनी तैयारियों में जुटी है.
Delhi Traffic Advisory for New Year Eve: नए साल को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी नए साल के जश्न के मद्देनजर अपनी तैयारियों में जुटी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. प्रतिबंध 31.12.2023 को रात 8 बजे से नए साल के जश्न के समापन तक दिल्ली में लगाए जाएंगे. तो चलिए जानते हैं ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी.
कनॉट प्लेस जानें वाले सावधान
31.12.2023 को इनर सर्कल, कनॉट प्लेस में राहगीरी दिवस कार्यक्रम आम जनता और मोटर चालकों को सूचित किया जाता है कि राहगिरी फाउंडेशन 31 दिसंबर, 2023 को इनर सर्कल, कनॉट प्लेस में राहगीरी दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. कनॉट प्लेस इलाके के आसपास भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. ऐसे में कार्यक्रम के दिन कनॉट प्लेस में ट्रैफिक जाम की आशंका है. इसलिए, परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम के समय कनॉट प्लेस क्षेत्र का उपयोग करने से बचें. यातायात प्रतिबंध और परिवर्तन 31 दिसंबर, 2023 को सुबह 6:00 बजे से 09:00 बजे तक इनर सर्कल कनॉट प्लेस में मोटर चालकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. कनॉट प्लेस के इनर सर्कल के आसपास सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित उपाय किए जाएंगे. आर/ए कनॉट सर्कल पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आगंतुकों के किसी भी वाहन को आर/ए कनॉट सर्कल पर पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.उपरोक्त सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवज्ञा के लिए मुकदमा चलाया जाएगा. आउटर सर्किल से इनर सर्कल, कनॉट प्लेस में प्रवेश करने वाली किसी भी रेडियल सड़क पर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. कनॉट प्लेस के रास्ते से जाने को बचने की सलाह 31.12.2023 को इनर सर्कल, कनॉट प्लेस पार्किंग में राहगीरी दिवस कार्यक्रम को लेकर बाबा खड़क सिंह मार्ग पर डीएलएफ मल्टी लेवल पार्किंग, बाहरी सीसी पार्किंग स्लॉट, कनॉट प्लेस के रास्ते से जाने को बचने की सलाह दी गई है. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे उपर्युक्त सड़कों से बचकर/बाईपास होकर सहयोग जाएं, हम उपर्युक्त अवधि के दौरान यातायात की भीड़ को कम करने के लिए आपके सहयोग की उम्मीद करते हैं. आम जनता के लिए दिशा-निर्देश- लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सड़कों पर भीड़ कम करने के लिए अपने वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन वाहनों का उपयोग करें. लोगों को सड़क किनारे पार्किंग से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे यातायात के सामान्य प्रवाह में बाधा उत्पन्न होती है.
- अपने वाहनों को केवल पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें.
- यातायात नियमों और विनियमों का पालन करें.
- ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों का सहयोग करें.
- यदि कोई असामान्य/अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए.
- आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और अपडेट रहें.
- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in,
- फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dtptraffic,
- ट्विटर हैंडल https://twitter.com/dtptraffic,
- इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/dtptraffic,
- व्हाट्सएप नंबर 8750871493
- हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444