Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से जुड़ी पाबंदियों में राहत, बुधवार से खुलेंगे स्कूल, ट्रकों की एंट्री को भी मंजूरी
Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण के लेवल में कमी को देखते हुए 9 नवंबर से प्राइमरी स्कूल को फिर से खोला जा रहा है. इसके साथ ही लगी अन्य पाबंदियों को भी हटाया गया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Delhi Pollution: दिल्ली में पॉल्यूशन के लेवल में कमी आने के बाद शहर में लगी तमाम पाबंदियों में राहत दे दी गई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने कहा कि 9 नवंबर से दिल्ली में प्राइमरी स्कूल खोल दिए जाएंगे. राय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर जो रोक लगाई गई थी, उसे अब हटा लिया गया है. वहीं वर्क फ्रॉम होम को लेकर जारी आदेश को हटा लिया गया है और सोमवार से पूरी क्षमता के साथ ऑफिस में काम होगा.
Primary schools in Delhi were closed and open activities of classes senior to them were stopped. From 9th Nov, primary schools will open, and the ban on open activities is being lifted: Delhi Environment Minister Gopal Rai pic.twitter.com/Rd1u1eJGnR
— ANI (@ANI) November 7, 2022
उन्होंने कहा कि प्राइवेट कंस्ट्रक्शन के काम पर लगी रोक जारी रहेगी. हालांकि हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन, बिजली पारेषण से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक हटा लगी गई है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पिछसे हफ्ते जारी हुए थे प्रतिबंध
पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने राजधानी क्षेत्र में पॉल्यूशन के बढ़ते लेवल को देखते हुए सरकारी कार्यालयों में अनिवार्य रूप से 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम का ऐलान किया था. सरकार ने प्राइवेट ऑफिस को भी ऐसा ही करने क कहा था. वहीं प्राइमरी स्कूलों को भी बुधवार को खोला जा रहा है. वहीं माध्यमिक स्कूलों पर लगे प्रतिबंध को भी हटा लिया गया है.
02:54 PM IST