दिवाली से पहले ही जहरीली हो गई दिल्ली की हवा, इन इलाकों में एयर क्वालिटी हुई 'बहुत खराब', यहां देखिए पूरा हाल
Delhi Air Quality: दिवाली के पहले ही दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है. शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब हो चुकी है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Delhi Air Quality: दिल्ली की हवा में दिवाली के पहले ही जहर घुलना शुरू हो गया है. दिल्ली के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को एयर क्वालिटी बेहद खराब स्तर पर रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में एयर क्वालिटी खराब हो गई है. पिछले 24 घंटे में औसत AQI 262 दर्ज किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
इन क्षेत्रों में एयर क्वालिटी हुई खराब
CPCB ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' हो चुकी है. पूरी दिल्ली में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 262 पर रही, जो कि 'खराब' है. वहीं मथुरा रोड पर यह 293 रही और दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास यह 327 रही है. इसे बेहद खराब माना जाता है.
Delhi | Air quality deteriorates in the national capital; Overall AQI (Air Quality Index) currently in the 'poor' category at 262, AQI at Delhi University is' very poor' at 327. pic.twitter.com/axp7S9UV5q
— ANI (@ANI) October 21, 2022
शनिवार को साफ रहेगा आसमान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
मौसम विभाग ने शनिवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने 24 घंटे के औसत AQI बुलेटिन में कहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 268 पर थी. इसे 'खराब' की कैटेगरी में रखा जाता है. गुरुवार को यह 228 पर दर्ज किया गया था.
कौन सी हवा होती है अच्छी
बता दें कि जीरो से 50 के बीच की AQI को अच्छा माना जाता है, 51 से 100 के बीच के AQI को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच के मध्यम, 210 से 300 के बीच के AQI को खराब, 301 से 400 के बीच की एयर क्वालिटी को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच के AQI को गंभीर माना जाता है.
09:30 PM IST