Delhi-NCR में घने कोहरे ने थामी गाड़ियों की रफ्तार, 26 ट्रेनें लेट, उड़ानों पर भी असर
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह आसमान में घने कोहरे की चादर छाई हुई है. इसके कारण सड़क पर वाहनों की रफ्तार पर तो असर पड़ा ही है, साथ ही कई ट्रेनें भी देर से चल रही हैं, वहीं एयरपोर्ट पर तमाम उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं.
Dense Fog in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आज बुधवार को सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. कोहरे के कारण एक तरफ सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई. आईजीआई हवाई अड्डे पर 100 मीटर तक घना कोहरा छाया रहा, विजिबिलिटी करीब-करीब शून्य रही, जिसकी वजह से तमाम उड़ानों पर असर पड़ा. वहीं कोहरे के कारण आज 26 ट्रेनें भी लेट हैं.
आज और कल बारिश की संभावना
बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 15 जनवरी को पहले से घने कोहरे की संभावना जताई थी. आज अधिकांश इलाकों पर घना कोहरा और कुछ जगहों पर सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं IMD ने आज और कल यानी 15 और 16 जनवरी को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश का भी अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे, शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है. आज के तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
कोहरे के चलते देरी से चल रही हैं ये ट्रेन
कोहरे के चलते 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. आज सुबह भारतीय रेलवे ने देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. ये है ट्रेनों की लिस्ट-
बिहार क्रांति
श्रम शक्ति एक्सप्रेस
गोरखधाम एक्सप्रेस
नई दिल्ली हमसफर
महाबोधि एक्सप्रेस
वैशाली एक्सप्रेस
एसएलएन एएनवीटी एक्सप्रेस
श्रमजीवी एक्सप्रेस
अयोध्या एक्सप्रेस
लखनऊ मेल
पद्मावत एक्सप्रेस
एलकेओ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस
सप्त क्रांति एक्सप्रेस
हापा एसवीडीके एक्सप्रेस
मालवा एक्सप्रेस
केसीवीएल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस
गोंडवाना एक्सप्रेस
मेवाड़ एक्सप्रेस
निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस
एसएनएसआई कालका एक्सप्रेस
यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
बीडीटीएस एलकेयू एसएफ एक्सप्रेस
तेलंगाना एक्सप्रेस
आरकेएमपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
कई उड़ानों पर भी असर
ट्रेनों के अलावा दिल्ली में कोहरे के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर करीब 100 मीटर तक घना कोहरा देखने को मिला. इस बीच दृश्यता शून्य रही. इसके कारण कई उड़ानों पर भी असर पड़ा है.
ये है देश के अन्य हिस्सों का हाल
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि सुबह के समय 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. हवा की गति धीरे-धीरे दोपहर में 6 से 8 किमी प्रति घंटे तक बढ़ जाएगी. वहीं, दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद भी कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 1-4 डिग्री सेल्सियस, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में 4-10 डिग्री सेल्सियस, पूर्व और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान 10-16 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. उधर, मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों के तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
इनपुट- आईएएनएस