Delhi Metro: मेट्रो की रेड लाइन पर आठ कोच वाली ट्रेनें शुरू, सभी 39 ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच
Delhi Metro: रेड लाइन की इन 39 ट्रेनों में जोड़े जाने वाले सभी 78 अतिरिक्त कोच मेसर्स भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) से खरीदे गए हैं. कोच बढ़ने से अब मेट्रो पैसेंजर्स को भी काफी फायदा होगा.
Delhi Metro: मेट्रो की रेड लाइन पर आठ कोच वाली ट्रेनें शुरू, सभी 39 ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच
Delhi Metro: मेट्रो की रेड लाइन पर आठ कोच वाली ट्रेनें शुरू, सभी 39 ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर आज से आठ कोच वाली ट्रेनों की शुरुआत की गई है. रिठाला से शहीद स्थल नया बस अड्डा के बीच पर यात्रियों की सुविधा के लिए छह कोच वाली 39 ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई गई है. इससे हर फेरे में 500 अतिरिक्त यात्री सफर कर सकेंगे. कोच बढ़ने से अब मेट्रो पैसेंजर्स को भी काफी फायदा होगा.
DMRC has introduced its first ever set of two 8-coach trains, which have been converted from the existing fleet of 39 six coach trains, for passenger services on the Red Line (Rithala to Shaheed Sthal New Bus Adda) from today. pic.twitter.com/dsLVTafZ8O
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) November 8, 2022
कुल 78 कोच बढाए जाएंगे
दिल्ली मेट्रो ने एक बयान में कहा, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने आज से अपनी पहली आठ कोच वाली दो ट्रेनों की शुरुआत की, जिन्हें रेड लाइन (लाइन -1 – रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा तक) पर यात्री सेवाओं के लिए 39 छह-कोच वाली ट्रेनों के मौजूदा बेड़े से परिवर्तित कर बनाया गया है. रेड लाइन पर 39 ट्रेनें ऑपरेट करती हैं और इन सभी ट्रेनों में 2-2 कोच बढ़ाए जा रहे हैं. यानी कुल 78 कोच बढ़ेंगे. इस लाइन का रूट बढ़ाकर शहीद स्थल नया बस अड्डा गाजियाबाद तक बढ़ा दिया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यात्रियों को मिलेगी काफी सुविधा
अधिकारियों ने कहा कि इसकी शुरुआत होने से इस लाइन पर सभी ट्रेनें प्लेटफॉर्म के आखिरी छोर के पास रुकेंगी. प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के यहां रुकने से इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए यह अधिक सुविधाजनक हो जाएगा. रेड लाइन पर इन 39 ट्रेनों में जोड़े जाने वाले सभी 78 अतिरिक्त कोच भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) से खरीदे गए हैं. ये कोच रेड लाइन (लाइन -1) की वहन क्षमता को बढ़ाएंगे, जिसे 2019 में लगभग 34 किलोमीटर की कुल लंबाई के साथ शहीद स्थल स्टेशन तक बढ़ाया गया था.
2019 में शुरू हुआ था रिनोवेशन
रिनोवेशन का काम 2019 में शुरू किया गया था. रेनोवेशन में स्टेशनों के अंदरूनी और बाहरी हिस्से के लुक को पूरी तरह से बदलकर नया लुक दिया गया है. बता दें दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर पहली 6-कोच ट्रेन सर्विस वर्ष 2013 में रेड लाइन पर शुरू की गई थी. दिल्ली मेट्रो के पास वर्तमान में 336 ट्रेन सेट का बेड़ा है जिसमें 176 ट्रेनें शामिल हैं.
08:08 PM IST