दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अपने यात्रियों को बड़ी सुविधा देने जा रही है. दरअसल मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों की ओर से मेट्रो में शौचालयों की कमी की शिकायत आए दिन की जाती थी. इसको ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने मेट्रो नेटवर्क में लगभग 25 फीसदी मेट्रो स्टेशनों पर शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवा दी है. हाल ही में बन कर तैयार हुई मेट्रो की पिंक एवं मैजेंटा लाइन के 17 स्टेशनों पर यात्रियों के लिए शौचालय बना दिए गए गये हैं वहीं लगभग 49 पुराने स्टेशनों पर शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में मेट्रो के कुल 66 स्टेशनों पर शौचालय की सुविधा पहुंचा चुकी है. डीएमआरसी अपनी नई लाइनों व नए प्रोजेक्टों में भी शौचालय बनाने को लेकर विचार कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्रियों की सहूलियत के अनुरूप बने शौचालय

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से शौचालय बनाए जा रहे हैं उन्हें इस तरह से मेट्रो स्टेशनों में बनाया गया है ताकि यात्री आसानी से उन तक पहुंच सकें. वहीं एक साथ कई लोग शौचालय का प्रयोग कर सकें इसका भी ध्यान रखा गया है. ये सभी शौचालय कम्युनिटी टॉयलेट के नाम से बनाए जा रहे हैं. इन शौचालयों को बनाने के लिए जगह डीएमआरसी ने दी है लकिन इनके देखरेख व इनमें शुल्क वसूलने की जिम्मेदारी किसी और कंपनी को दी गई है.

 

मेट्रो से निकलने पर प्रयोग कर सकेंगे

डीएमआरसी ने सभी शौचालयों को ऐसी जगहों पर बनाया है कि यात्री मेट्रो नेटवर्क में दाखिल होने के पहले या निकलने के बाद आसानी से शौचालय का प्रयोग कर सकें. हालांकि लगभग दर्जन भर शौचालय मेट्रो स्टेशनों के अंदर बनाए गए हैं. ये शौचालय ऐसी जगहों पर हैं जहां पर यात्री मेट्रो नेटवर्क में दाखिल होने के बाद ही इनका प्रयोग कर सकते हैं. यहां भी शौचालय इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को मामूली शुल्क चुकाना होता है.