Tokyo Olympics 2020: खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने उठाया बड़ा कदम, लोगों के आकर्षण का केंद्र बना 'सेल्फी प्वाइंट'
Tokyo Olympics 2020 latest news: दिल्ली मेट्रो ने अलग ही अंदाज में ओलिंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों के लिए जीत की कामना की है.
Tokyo Olympics 2020 latest news: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने एक खास पहल की है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने अपने टि्वटर अकाउंट से शुक्रवार को कुछ तस्वीरें साझा की है. इन तस्वीरों के जरिए दिल्ली मेट्रो भारतीय एथलीटों का समर्थन करती दिखाई पड़ रही है. दिल्ली मेट्रो की इस पहल को लोग भी खासा पसंद कर रहे हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए डीएमआरसी ने कई प्रमुख स्टेशनों पर ‘सेल्फी प्वाइंट’ स्थापित किए हैं. ऐसा करने से यह प्रमाण मिलता है कि मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के साथ-साथ पूरा देश खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए राष्ट्र के साथ खड़े हैं.’’ दिल्ली मेट्रो ने इसके साथ कुछ तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
दिल्ली मेट्रो ने इन स्टेशनों पर लगाया 'सेल्फी प्वाइंट'
वहीं इस मामले पर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कुछ स्टेशनों का जिक्र किया. अधिकारी ने कहा कि जिन स्टेशनों पर ‘सेल्फी प्वाइंट’ स्थापित किए गए हैं, उनमें राजीव चौक, बाराखंबा रोड, केंद्रीय सचिवालय, कश्मीरी गेट, मंडी हाउस, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, आनंद विहार, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा स्टेशन शामिल हैं. इन सभी स्टेशनों पर 'सेल्फी प्वाइंट' बनाया गया है जहां लोग सेल्फी ले सकते हैं.
आने वाले समय में बढ़ सकती है 'सेल्फी प्वाइंट' की संख्या
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाएगा, सेल्फी प्वाइंट वाले स्टेशनों के नाम में भी इजाफा होता चला जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने भी खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाने के लिए एक ट्वीट किया और खिलाड़ियों से मेडल्स जीतने की उम्मीद जाहिर की.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें