Delhi Meerut Expressway: NHAI ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी की है. एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वालों को अब 1 अप्रैस से ज्यादा टोल देना होगा. हल्के वाहनों को सराय काले खां से काशी तक टोल प्लाजा पर टोल टैक्स 155 रुपए देना होगा. इससे पहले लोगों को यहां का टोल टैक्स 140 रुपए देना होता था. इसके अलावा सराय काले खां से रसूलपुर सिकरोड प्लाजा के लिए अब लोगों को 100 रुपए देने होंगे. आइए जानते हैं कितना कहां पर बढ़ गया है टोल. 

अलग-अलग वाहनों पर 10 से 15% इजाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें NHAI ने अलग-अलग वाहनों के हिसाब से टोल टैक्स के दामों में इजाफा किया है. सराय काले खां से बोजपुर जाने के लिए अब लोगों को 130 रुपए देने होंगे. अलग-अलग वाहनों पर 10 से 15 फीसदी का इजाफा हुआ है.  बता दें हाल ही में NHAI ने बताया था कि उन्हें मंत्रालय की तरफ से टोल वसूली की मंजूरी मिल गई है. इसके बाद ही नए रेट जारी किए गए हैं, जो 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे. 

यहां भी बढ़े दाम 

बता दें, 135 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे पर भी सभी कैटेगरी के वाहनों के लिए टोल दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. इसके बाद नेशनल हाईवे-9 पर डासना से हापुड़ के बीच टोल प्लाजा पर भी फीस 10% तक बढ़ जाएगा. वहीं, दिल्ली से आगरा नेशनल हाईवे पर भी लोगों को टोल प्लाजा पहले से अब 10% अधिक देना होगा.