Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में कोरोना रिटर्न्स? सात महीनों में सबसे ज्यादा केस, दो लोगों की मौत
Delhi COVID 19 Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर परेशान कर रहे हैं. 24 घंटों में कोरोना के कुल 733 नए मामले सामने आए हैं. ये बीते सात महीने में सबसे ज्यादा है.
COVID 19 Cases in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर परेशानी खड़ा कर रहा है. कोविड के मामलों में रोजाना इजाफा हो रहा है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 733 नए मामले सामने आए हैं. ये पिछले सात महीनों से सबसे अधिक है. इस दौरान दो लोगों की मौत भी हो गई है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पॉजीटिविटी रेट 19.93 हो गया है. आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मीटिंग की थी.
COVID 19 cases Delhi: 2,331 सक्रिय मामले
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 2,331 हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 3,678 टेस्ट हुए हैं. 460 मरीज ठीक हो गए हैं. दिल्ली में होम आइसोलेशन में कोविड के मरीजों की संख्या 1491 है. अस्पताल में भर्ती कोविड के मरीजों की संख्या 91 है. इनमें से 54 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. 36 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम में हैं. दिल्ली में 7,989 डेडिकेटेड कोविड अस्पताल हैं. इनमें 119 भरे हैं और 7870 खाली है.
Delhi reports 733 fresh COVID cases & 2 deaths in the last 24 hours. Positivity rate stands at 19.93% pic.twitter.com/WRUlIgFykU
— ANI (@ANI) April 7, 2023
COVID 19 cases in India: देश में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना की मामले की बात करें तो बीते 24 घंटों में 6050 नए मामले सामने आए हैं. 3,320 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. देश में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 28,303 है. सक्रिय मामलों की दर 0.06 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.75 प्रतिशत है. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 3.39 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.75 प्रतिशत है. पिछले चौबीस घंटों में 2,334 टीके लगाये गए हैं. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 220.66 करोड़ डोज लगाई गई है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की समीक्षा बैठक
राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से अपने राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा करने को कहा है.10-11 अप्रैल को पूरे देश में होने वाली मॉक ड्रिल के दौरान सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पताल का दौरा करने की अपील की है. इसके अलावा ट्रिपल T फार्मूले यानी टेस्ट, ट्रैक और ट्रीटमेंट पर जोर देने के लिए कहा. कोरोना की रोकथाम के लिए कोरोना अनुचित व्यवहार को अपना होगा.
12:25 AM IST