दिल्ली वासियों को एक बड़ी सौगात मिली है. दिल्लीवासियों के लिए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने और इलेक्ट्रिक बसों को सरकारी बेड़े में शामिल कर दिया है. दिल्ली में रहने वाले और यहां ट्रांसपोर्टेशन के लिए सरकारी बसों का इस्तेमाल करने वालों को बड़ी सौगात मिली है. दिल्ली की सरकारी बसों के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को जोड़ दिया गया है. दिल्ली में सरकारी बसों के बेड़े में 300 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया है. इस कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत शामिल हुए. 320 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ये इलेक्ट्रिक बसें अब दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी. 

320 इलेक्ट्रिक बस बेड़े में शामिल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मंगलवार को बांसेरा में 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखा कर रवाना किया. इन बसों को मिला कर अब शहर में ऐसी बसों की संख्या बढ़कर 1,970 हो गई है. कार्यक्रम में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी उपस्थित थे. साल 2025 के अंत तक दिल्ली में कुल 10480 बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 80 फीसदी बसें इलेक्ट्रिक होंगी. 

इन इलेक्ट्रिक बस में क्या खास?

  • 12 मीटर लो-फ्लोर एसी बस
  • जीरो स्मोक, 100 फीसदी इलेक्ट्रिक
  • सीसीटीवी कैमरा
  • पैनिक बटन
  • जीपीएस और लाइव ट्रैकिंग
  • दिव्यांगों के लिए बस नीलिंग

फरवरी में चलाई गई थीं 350 बस

फरवरी में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने फरवरी 2024 में 350 इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई थी. इससे पहले सितंबर महीने में दिल्ली सरकार ने DTC के बेड़े में 400 इलेक्ट्रिक बसों को और जोड़ा था.