Delhi Excise Policy: शराब घोटाले पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली शराब नीति को लेकर देश भर में 30 से ज्यादा जगहों पर ED की छापेमारी
Delhi Excise Policy: दिल्ली में आबकारी पॉलिसी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय एक्शन (ED) में है. ईडी ने 6 राज्यों में आज एक साथ छापेमारी की है.
Delhi Excise Policy: दिल्ली के शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को देशभर में छापेमारी शुरू की. जांच एजेंसी ने लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम समेत 30 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के तमाम ठिकानों पर जांच एजेंसी की टीमें पहुंची हैं. टीम के अफसर इन ठिकानों पर दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं. शराब नीति मामले में ईडी ने मनीलॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.
सरकार जांच एजेंसियों का कर रही दुरुपयोग
दिल्ली में नई शराब नीति को आम आदमी की पार्टी की सरकार ने लागू कर दिया था. इसके बाद एलजी विनय कुमार सक्सेना ने शिकायतों के आधार पर इसकी जांच के आदेश दिए थे. बाद में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने यह नीति वापस ले ली थी. आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी केजरीवाल सरकार को अस्थिर करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उसका कहना है कि शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल से मोदी सरकार परेशान है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सिसोदिया बोले- कुछ नहीं मिलेगा
बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आप सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बर्खास्त करने की मांग कर रही है. दिल्ली के डेप्युटी सीएम सिसोदिया ने कहा कि पहले के छापे में भी कुछ नहीं मिला, इसबार भी कुछ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि मेरे पास दिल्ली के स्कूलों के नक्शे हैं, वही मिलेगा.
जांच के बाद नई आबकारी नीति लिया गया वापस
दिल्ली में केजरीवाल सरकार नई शराब नीति लेकर आई थी. इस नीति के आने के बाद दिल्ली के शराब कारोबारी ग्राहकों को डिस्काउंटेड रेट पर शराब बेच रहे थे.कई जगहों पर एक बोतल खरीदने पर दूसरी मुफ्त दी जा रही थी. जांच एजेंसी ने नई शराब नीति में घोटाला होने का दावा किया था, जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके बाद दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया गया. राज्य में 1 सितंबर से पुरानी शराब नीति दोबारा लागू कर दी गई है.
02:12 PM IST