Delhi EV Policy: दिल्ली सरकार (Delhi Government) राज्य में चौथे दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल (Delhi Electric Vehicle) फोरम का आयोजन करने जा रही है. इस फोरम में सरकार दिल्ली में 10 अगस्त को चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एक्शन प्लान (Charging Infrastructure Action Plan for Delhi) को लॉन्च करेगी. ये आयोजन दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिस लागू होने के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहा है. अब तक देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. साल 2022 में ईवी की महीने भर में खरीददारी 10 फीसदी रही है.

2019-20 में इलेक्ट्रिक वाहनों की जोरदार खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, भारत में ये अब तक का सबसे ज्यादा आकंड़ा है. मार्च के महीने में सेल के मामले में ईवी का 12.5% का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. साल 2019-20 के आंकड़ों की बात करें, तो ईवी ने 1.2 फीसदी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल की हैं.

2020 में स्थापित किए गए दिल्ली ईवी फोरम, रचनात्मक संवाद को बढ़ावा देने और दिल्ली की EV Policy को स्पेशियल तौर पर लागू करने के लिए सरकारी एजेंसियों, उद्योग प्रतिनिधियों, स्टार्ट-अप, शिक्षाविदों, RWA समेत 200 से ज्यादा हितधारकों को एक साथ लाने की एक अनूठी पहल है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस मौके पर दिल्ली में ज्यादा-ज्यादा से इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) का इस्तेमाल हो, इसलिए राजधानी को EV के रूप में पहचान दिला रहे हैं. बता दें सरकार 15 श्रेणियों में स्विच दिल्ली ईवी अवार्ड प्रदान करेगी. साथ ही EV Policy लागू होने के बाद के अनुभवों पर बेस्ड एक रिपोर्ट की भी प्रस्तुति दी जाएगी.

मार्च में हुई थी 12.5% EV की बिक्री

साल 2022 दिल्ली में इलेकट्रॉनिक व्हीकल (Electric Vehicle) की महीने भर में 10 फीसदी बिक्री रही है. मार्च में जाकर ये आंकड़ा 12.5% पहुंच गया. वहीं 2019-20 में इसकी बिक्री में तेजी से बढ़तरी देखी जा रही है. इसके अलावा उस दौरान बिक्री होने वाले नए वाहनों में Electric Vehicle की 1.2 हिस्सेदारी रही.