DDA देगा प्राइवेट बिल्डरों को टक्कर, ला रहा है सबसे Exclusive हाउसिंग प्रोजेक्ट
दिल्ली (Delhi) में घर के सोने को साकार करने वाली दिल्ली डेवलपमेन्ट अथॉरिटी (DDA) एक बार फिर इस साल अपनी हाउसिंग स्कीम लेकर आ रही है. लेकिन DDA की साल 2020 की हाउसिंग स्कीम बेहद खास होने वाली है.
दिल्ली (Delhi) में घर के सोने को साकार करने वाली दिल्ली डेवलपमेन्ट अथॉरिटी (DDA) एक बार फिर इस साल अपनी हाउसिंग स्कीम लेकर आ रही है. लेकिन DDA की साल 2020 की हाउसिंग स्कीम बेहद खास होने वाली है. दरअसल, डीडीए LIG, MIG केटेगरी फ्लैट्स के बाद पहली बार Pent हाउस और अल्ट्रा लक्ज़री फ्लैट्स लेकर आ रहा है, जिनकी कीमत 3 करोड़ से भी ज़्यादा तक रह सकती है.
स्कीम होगी बेहद खास
63 साल के इतिहास में सबसे खास इस स्कीम में DDA प्राइवेट बिल्डरों से सीधे टक्कर देने को तैयार है. 5000 फ्लैट्स की यह स्कीम इसी साल मई-जून के बीच लॉन्च होगी. हाउसिंग स्कीम 2020 में लग्जरी फ्लैट्स, पेंट हाउस, सुपर HIG, HIG सेगमेंट के फ्लैट्स होंगे. नरेला, रोहिणी, जसोला के अलावा इस बार द्वारका के फ्लैट्स पर सबकी नजर रहेगी. स्कीम में शामिल पेंट हाउस की कीमत 3 करोड़ तक हो सकती है. इतने महंगे फ्लैट्स DDA पहले कभी लेकर नहीं आया है. इससे पहले 2019 की स्कीम में वसंत कुंज के HIG फ्लैट्स की कीमत 1.7 करोड़ रुपये थी.
DDA स्कीम के तहत द्वारका सेक्टर 19बी में फ्लैट्स का काम लगभग पूरा हो गया है. इस स्कीम में द्वारका के अलावा नरेला, रोहिणी और जसौला में फ्लैट्स लोगों को उपलब्ध होंगे. इनमें 1100 के करीब लग्जरी फ्लैट्स, 14 पेंट हाउस, 170 के करीब सुपर HIG फ्लैट्स और 930 के करीब HIG फ्लैट्स होंगे. 11 रेजिडेंशियल टावर में ये फ्लैट्स होंगे. जबकि 7 टावर में पेंट हाउस होंगे. हर टावर में दो-दो पेंट हाउस रहेंगे.
पेंट हाउस की खूबी
DDA की इस स्कीम में सबसे बड़ा आकर्षण Pent हाउस होंगे. दो लेवल के इन पेंट हाउस में टेरिस गार्डन होगा. 4 बेडरूम में अटैच बाथरूम होंगे. साथ ही इनमें फर्नीचर भी होंगे. सुपर एचआईजी फ्लैट्स में तीन बेडरूम में अटैच बाथरूम की सुविधा होगी. इनमें सर्वेंट क्वॉर्टर भी होंगे. यह ग्रीन बिल्डिंग के कॉन्सेप्ट पर तैयार किए जा रहे हैं. इनमें सोलर हीटिंग, ऑर्गेनिक वेस्ट डिस्पोजल और बिजली की कम खपत जैसी खासियत भी होंगी.
ट्रैक रिकॉर्ड
हालांकि DDA की पिछली तीन स्कीमों को लगातार खराब रिस्पॉन्स मिला है. 2019 में DDA के करीब 18000 फ्लैट्स की स्कीम उतारी थी, लेकिन इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. नरेला इलाके में खासकर हाउसिंग स्कीम के तहत घर को बड़ी संख्या में खरीदारों ने डीडीए को वापिस सौंप या सरेंडर कर दिया था. DDA के मुताबिक इसकी बड़ी वजह नरेला जैसे इलाकों में ट्रांसपोर्ट और इंफ्रा उचित व्यवस्था का नहीं होना था.
आगे की राह
DDA के मुताबिक हाउसिंग स्कीम को सफल बनाने के लिए अथॉरिटी ज़बरदस्त advertisement और ब्रांडिंग पर खर्चा करेगा. इसके अलावा पिछली हाउसिंग स्कीम से सबक लेते हुए 2020 हाउसिंग स्कीम में ज़्यादा फैसिलिटीज या सुविधाएं दी जाएंगी, जिसमें पार्किंग एक बड़ी व्यवस्था/सुविधा होगी. DDA का लक्ष्य है कि 4-5 साल में 60,000 फ्लैट्स दिल्ली में मुहैया कराए जाएं.