Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में कोरोना के मामले डेढ़ हजार के पार, ICU में 97 मरीज, दो लोगों की मौत
Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के डेढ़ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. जानिए क्या है दिल्ली में कोविड की स्थिति.
Delhi COVID 19 Update: दिल्ली में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के डेढ़ हजार से अधिक केस सामने आए हैं. राजधानी में पॉजीटिविटी रेट 27 फीसदी से अलग हो गई है. वहीं, इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार एक हजार से अधिक मामले आ रहे हैं. देश की बात करें तो कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले आए हैं.
Delhi COVID 19 cases: 24 घंटे में कोरोना के 1527 नए मामले
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1527 नए मामले आए हैं. इस दौरान 909 मरीज ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3962 हो गई है. दिल्ली में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज़ो की संख्या 231 हुई. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 27.77% हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 5499 सेंपल टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज़ो की संख्या 231 हैं. 97 मरीज आईसीयू में एडमिट हैं. 59 कोविड के मरीज फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट में हैं.
India COVID 19 Cases: भारत में कोरोना के मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में 10,158 नए मामले सामने आए हैं. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 4.42 प्रतिशत है. इस अवधि में 5,356 लोग स्वस्थ हुए. अब तक 92.34 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते चौबीस घंटों में 2,29,958 जांच की गई है. भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 44,998 है. सक्रिय मामलों की दर 0.10 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.71 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यूपी में कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में दो हजार से अधिक केस सामने आए हैं. सरकार ने कोरोनावायरस से तैयारियों के लिए जो मॉक ड्रिल की उसमें 35 राज्यों के 749 जिलों ने हिस्सा लिया कुल 36000 से ज्यादा हेल्थ केयर सेंटर ने मॉक ड्रिल करके व्यवस्थाएं चेक की गई.
11:25 PM IST