Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में फिर आए 600 से अधिक मामले, चार की मौत
Delhi COVID 19: दिल्ली में कोरोना के मामले डरा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में ये 500 से पार हैं. वहीं, पॉजीटिविटी रेट भी 20 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है. जानिए बीते 24 घंटे में कितने आए कोरोना के केस.
Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में कोरोना लगातार डरा रहा है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले लगातार 500 से ज्यादा आ रहे हैं. रविवार को भी कोरोना के 600 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना से चार मौत दर्ज की गई है. आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को देश भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी, जिसमें कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.
Delhi COVID Cases: दिल्ली में 699 नए मामले
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 699 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान पॉजीटिविटी रेट 21.15 फीसदी है. चार लोगों की मौत हुई है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इनमें से केवल एक मौत ही कोविड के कारण हुई है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले की संख्या 2460 है. बीते 24 घंटे में दिल्ली के अंदर कोरोना के 3305 सेंपल टेस्ट हुए. अस्पताल में भर्ती होने वाली मरीजों की संख्या 136 हो गई है.आपको बता दें कि शुक्रवार को राजधानी में 733 कोविड केस आए थे. ये सात महीने में सबसे अधिक है.
Delhi total COVID Cases: दिल्ली में कोविड के कुल मामले 20 लाख से अधिक
दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 20 लाख 14 हजार 637 हो गई है. वहीं, 26 हजार 540 लोगों ने अपनी जान गवां दी है. शनिवार को कोरोना के 535 मामले आए थे. इस दौरान पॉजीटिविटी रेट 23.05 फीसदी है. गुरुवार को कोविड के 606 केस आए थे. पॉजीटिविटी रेट 16.98 फीसदी थी. एक मौत हुई थी. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 50 केस आए थे. पॉजीटिविटी रेट 26.54 फीसदी था. ये पिछले 15 महीनों में सबसे अधिक था. जनवरी 2022 में पॉजीटिविटी रेट 30 फीसदी तक पहुंच गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
India COVID 19 Tally: देश में कोविड की स्थिति
देश में कोविड की स्थिति की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 5,357 नये मामले सामने आए हैं. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 3.39 प्रतिशत है. भारत में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 32,814 है. पिछले चौबीस घंटों में 3,726 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.74 प्रतिशत है.पिछले चौबीस घंटों में 1,57,894 जांच की गईं. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके लगाए गए हैं.