Delhi Assembly Election: आप ने मनीष सिसोदिया की बदली सीट, पटपड़गंज से इस दिग्गज को बनाया उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के लिए दूसरी सीट जारी कर दी है. दूसरी सीट में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. खास बात ये है कि इस बार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल को बदल दिया गया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी सीट में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसमें सबसे खास बात ये है कि इस बार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल को बदल दिया गया है. उनकी जगह पर पटपड़गंज से अवध ओझा को मैदान में उतारा गया है.
जानिए कौन किस सीट से लड़ेगा चुनाव
इस बार आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारा है. पटपड़गंज से अवध ओझा चुनाव लड़ेंगे. ओझा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. इसके अलावा आप ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी) को टिकट दिया है.
वहीं पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिड़ला, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पारछा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू), शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को अपना उम्मीदवार बनाया है.
नवंबर में जारी की थी पहली लिस्ट
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने नवंबर में अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. इनमें आम आदमी पार्टी ने छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह ,बदरपुर से राम सिंह, सीलमपुर से जुबैर चौधरी , सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी, मटियाला से सोमेश शौकीन को टिकट दिया था.
15 फरवरी को समाप्त हो रहा आप का कार्यकाल
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है. 70 सीटों के लिए Delhi Assembly Election 2025 फरवरी या उससे पहले कभी भी हो सकते हैं. दिल्ली की चुनावी राजनीति में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहता है.