Delhi AQI: दिल्ली NCR में धुंध और धुएं से लोगों की हालत खराब, इन जगहों पर AQI 350 के पार
Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज के एयर क्वालिटी की बात करें, तो वो बहुत खराब दर्ज की गई है. जानिए अपने क्षेत्र का हाल.
Delhi Air Quality: दिवाली पर पूरे देश ने जमकर पटाखे फोड़े. इस कारण दिवाली के बाद से दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके प्रदूषण के कारण गैस का चैंबर बन गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज के एयर क्वालिटी की बात करें, तो वो बहुत खराब दर्ज की गई है. जहां न्यूनतम टेंपरेचर 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि आज सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 70% थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में सुबह 9.10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 367 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.
सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के प्रमुख निगरानी स्टेशनों-एनएसआईटी द्वारका (411), जहांगीरपुरी (407), विवेक विहार (423), वजीरपुर (412) और आनंद विहार (468) में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.
Delhi's overall air quality in the 'very poor' category, AQI at 350 this morning; visuals from ITO and India Gate C-Hexagon pic.twitter.com/JkfpvSSwos
— ANI (@ANI) October 30, 2022
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है. मौसम विभाग ने दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने की संभावना जताई. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.
02:56 PM IST