Delhi Air Pollution: दिल्ली में खराब हवा से लोग परेशान! NCR में 300 के पार पहुंचा AQI
Delhi Air Quality Index: दिल्ली की हवा लगातार खराब होते जा रही है. पूरे NCR में AQI 300 के पार हो चुका है. दिल्ली का ओवरऑल AQI बढ़त के साथ 322 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है.
Delhi Air Pollution: दिल्ली में खराब हवा से लोग परेशान! NCR में 300 के पार पहुंचा AQI
Delhi Air Pollution: दिल्ली में खराब हवा से लोग परेशान! NCR में 300 के पार पहुंचा AQI
Delhi Air Quality Index: दिल्ली की हवा लगातार खराब होते जा रही है. पूरे NCR में AQI 300 के पार हो चुका है. दिल्ली का ओवरऑल AQI 322 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. रविवार को दिल्ली का AQI 309 दर्ज किया गया है.
#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 322, in the 'Very Poor' category as per SAFAR-India.
— ANI (@ANI) October 30, 2023
(Visuals from areas around India Gate, Kartavya Path and Lodhi Road) pic.twitter.com/FXBnJxLdlL
नोएडा का AQI 324 किया गया दर्ज
नोएडा में प्रदूषण स्तर बहुत खराब श्रेणी में है. यहां का AQI 324 दर्ज किया गया. गुरुग्राम में भी आज AQI 314 दर्ज किया गया. जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 के पार हो चुका है. दिल्ली यूनिवर्सिटी क्षेत्र में AQI 354 दर्ज हुआ है. एयरपोर्ट टी3 पर AQI 342 बहुत खराब श्रेणी में, लोधी रोड AQI 311 बहुत खराब श्रेणी में, IIT दिल्ली क्षेत्र में AQI 314 बहुत खराब श्रेणी में, मथुरा रोड AQI 334 जोकि बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.
SAFAR के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को शहर की एयर क्वालिटी और खराब होकर बहुत खराब श्रेणी में आ जाएगी, जिसमें पीएम 2.5 329 पर पहुंच जाएगा और पीएम 254 पर 'खराब श्रेणी' में आ जाएगी. गुरुग्राम का एक्यूआई 314 पर, बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. हालांकि, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ये है दिल्ली के आसपास के इलाके का AQI
गाजियाबाद-301
नई दिल्ली-299
रोहतक-296
फ़रीदाबाद-280
नोएडा-268
भिवानी-264
सोनीपत-261
इन शहरों में है सबसे कम पॉल्यूशन
आइजोल-20
सोपुर-21
गंगटोक-25
बिष्णुपुर-27
बारामुला-29
हंदवाड़ा-29
कुलगाम-30
सिलचर-31
काकचिंग-29
इंफाल-33
कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी
जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
एयर पॉल्यूशन से हो सकती है कई बीमारियां
एयर पॉल्यूशन से कई तरह की बीमारियों के होने का खतरा होता है. इससे लंग्स से लेकर हार्ट डिजीज तक हो सकते हैं. बच्चों और बुजुर्गों में अस्थमा और कई सांस संबंधित दूसरी बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा होता है.पॉल्यूशन की वजह से ब्रोंकाइटिस और फेफड़ों के फंक्शन के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं. ऐसे मौसम में अपने घरों में धुएं वाली चीजें कम जलाएं और घर से निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं.
11:40 AM IST