Delhi AQI: दिल्ली- NCR में बेहद खराब दर्ज किया गया प्रदूषण स्तर, खराब हवा के चलते लोग परेशान- जानिए अपने शहर का हाल
Delhi AQI: राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी बहुत खराब दर्ज की गई है.
Delhi AQI: दिल्ली NCR में बेहद खराब दर्ज किया गया प्रदूषण स्तर, खराब हवा के चलते लोग परेशान- जानिए अपने शहर का हाल
Delhi AQI: दिल्ली NCR में बेहद खराब दर्ज किया गया प्रदूषण स्तर, खराब हवा के चलते लोग परेशान- जानिए अपने शहर का हाल
Delhi AQI: दिल्ली में कुछ दिन राहत के बाद फिर से एअर क्वालिटी खराब हो गयी है. आज प्रदूषण का स्तर बेहद खराब दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह दिल्ली का औसतन एअर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब दर्ज किया गया. दिल्ली और बिहार की हवा भी सबसे खराब बतायी जा रही है. सफर यानी सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में AQI आज सुबह 303 दर्ज किया गया. आंकड़ों के मुताबिक, नोएडा की हवा भी जहरीली हो गई है, क्योंकि आज सुबह नोएडा का एक्यूआई 321 तो गुरुग्राम का 283 दर्ज किया गया. गुरुग्राम की हवा अभी खराब कैटेगरी में है.
Delhi's air quality in 'very poor' category on Saturday morning
— ANI Digital (@ani_digital) November 19, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/U7PRkQojb4#AQI #airqualityindex #Delhi pic.twitter.com/7W1JMJKEg9
जानें अपने इलाके का हाल
सेक्टर 62 नोएडा-290 AQI
सेक्टर 1 नोएडा- 213 AQI
आनंद विहार-360 AQI
पटपड़गंज- 285 AQI
सेक्टर 125- 195 AQI
विवेक विहार- 310 AQI
मथुरा रोड- 216 AQI
दिलशाद गार्डन- 232 AQI
नेहरू नगर- 320 AQI
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम- 272 AQI
ओखला फेज 2- 273 AQI
ITO दिल्ली- 294 AQI
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम-272 AQI
लोधी रोड-183 AQI
सोनिया रोड- 269 AQI
R K पुरम- 275 AQI
गाजियाबाद- 261 AQI
अशोक विहार- 288 AQI
अलीपुर-320
बवाना-310
आईटीओ-299
अशोक नगर- 283
द्वारका सेक्टर 8- 301
कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी
जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच 101 से 200 के बीच में तो "मध्यम", 201 से 300 के बीच में "खराब", 301 से 400 के बीच में "बहुत खराब" और 401 से 500 के बीच में "गंभीर" माना जाता है.
वायु प्रदूषण का सेहत पर असर
वायु प्रदूषण (Air pollution) से हमें कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है. इससे क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस की समस्या, अस्थमा का अटैक, फेफड़ों का कैंसर, फेफड़े में सूजन और जलन, निमोनिया, बच्चों में बर्थ डिफेक्ट, दिल की बीमारी, ल्यूकेमिया, आंखों में जलन,गले में खराश या दर्द शामिल है.
ऐसे करें प्रदूषण से खुद का बचाव
1. घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं.
2. बाहर निकलते समय आंखों पर चश्मा जरूर लगाएं.
3. घर में नियमित डस्टिंग करते रहें.
4. घर के बाहर सड़क को गीला रखें.
10:38 AM IST