प्रदूषण के कारण दिल्ली NCR में बसों पर होगी सख्ती, चलेंगी केवल ये बसें, CAQM ने जारी किए निर्देश
CAQM Instruction on Delhi Pollution: सर्दियां और दिवाली के आने से पहले ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का असर दिखाई देने लगा है. इसके बाद CAQM ने बसों के संचालन को लेकर निर्देश जारी किए हैं. जानिए क्या है ये निर्देश.
CAQM Instruction on Delhi Pollution: सर्दियां पूरी तरह आने से पहले ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का असर दिखाई देने लगा है. प्रदूषण के कारण अस्पतालों की ओपीडी में डॉक्टरी मदद के लिए पहुंच रहे हैं. प्रदूषण की रोकथाम के मद्देनजर एनसीआर के इलाकों और दिल्ली के बीच बसों के संचालन पर CAQM ने निर्देश जारी किए हैं. हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के लिए बसों के संचालन पर CAQM ने ये निर्देश दिए हैं.
CAQM Instruction on Delhi Pollution: 1 नवंबर से दिल्ली, हरियाणा के इलाके में बसों का संचालन
CAQM के निर्देशों के मतुबाकि 1 नवंबर से हरियाणा के एनसीआर इलाके और दिल्ली के बीच सिर्फ इलेक्ट्रिक/सीएनजी/BS 6 डीजल बसों का ही संचालन हो. एक नवंबर से राजस्थान के एनसीआर के इलाकों और दिल्ली के बीच सिर्फ इलेक्ट्रिक/सीएनजी/BS 6 डीजल बसों का ही संचालन हो. एक जनवरी 2024 से राजस्थान के नॉन एनसीआर इलाक़ों से दिल्ली के बीच सिर्फ इलेक्ट्रिक/सीएनजी/BS 6 डीजल बसों का ही संचालन हो.
CAQM Instruction on Delhi Pollution: यूपी के एनसीआर इलाकों में BS6 डीजल बसों का संचालन
एक नवंबर 2023 से उत्तर प्रदेश के एनसीआर इलाके और दिल्ली के बीच सिर्फ इलेक्ट्रिक/सीएनजी/BS 6 डीजल बसों का ही संचालन होगा. एक अप्रैल 2024 से UP के एनसीआर के 8 जिलों के बीच सिर्फ इलेक्ट्रिक/सीएनजी/BS 6 डीजल बसों का ही संचालन हो. आपको बता दें कि भारत में Air quality index को इस तरह से समझा जाता है।
- 0 - 50 - अच्छा - good
- 51-100 - संतोषजनक - satisfactory
- 101-200 - मध्यम स्तर moderate
- 201-300 खराब - poor
- 301 - 400 बेहद खराब - very poor
- 401-500 गंभीर स्तर यानी severe.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
20 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी 260 पर है तो लोदी रोड पर 112 है. लेकिन 200 की एयर क्वालिटी पर ही मरीज अस्पतालों तक पहुंचने लगे हैं. खांसी, और गले में खराश से लेकर दम घुटने तक की शिकायत ने सर्दी में फैलने वाली नई बीमारी वायु प्रदूषण को जन्म दिया है . 35 वर्ष के गुरनाम इस वक्त इन्हेलर का इस्तेमाल करना सीख रहे हैं क्योंकि रात में सोने और दिन में बाहर निकलने में इनकी सांस फूल रही है.
05:16 PM IST