DDA Housing Scheme 2021: नए साल में अगर आप दिल्ली में घर लेने का सपना देख रहे हैं तो इस सपने को साकार करने का भी मौका आपको मिल रहा है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने नए साल 2021 की नई हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) लॉन्च कर दी है. स्कीम के तहत 1354 फ्लैट निकाले गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीडीए की इस स्कीम में जनता क्वॉर्टर (Economically Weaker Sections-EWS) से लेकर ऊंची इनकम वाले समूह (High Income Groups-HIG) और मध्य आय समूह (MIG) कैटेगरी के फ्लैट हैं. इस आवासीय योजना में बड़ी संख्या में एलआईजी फ्लैट्स भी हैं. 

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने कहा कि फ्लैट के लिए अप्लाई, भुगतान और पजेशन लेटर जारी करने तक के सभी प्रोसेस डीडीए की बेवसाइट www.dda.org.in पर जाकर ऑनलाइन किए जा सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी रखी गई है. 

खास बात ये है कि डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कैटेगिरी के हिसाब से छूट भी दी जा रही है.

कहां हैं मकान और क्या है कीमत (DDA Flats Price)

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने योजना के बारे में सभी जानकारी अपनी बेवसाइट पर जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक, एचआईजी 3बीएचके की कीमत 69.62 लाख से लेकर 2.14 करोड़ रुपये तक रखी है. 3बीएचके एचआईजी जसोला पॉकेट-98 में 215 फ्लैट्स हैं. वसंत कुंज में 13, रोहिणी सेक्टर-29 में 8, द्वारका सेक्टर 18बी में 6, नासिरपुर, द्वारका में 8 और जसोला सेक्टर 8 में 2 फ्लैट हैं.

10 बैंकों से करार

हाउसिंग स्कीम के लिए डीडीए ने 10 बैंकों से करार किया है. इन बैंकों के जरिए एप्लीकेशन फीस जमा करवाई जा सकती है. 

क्या है एप्लीकेशन फीस (DDA Flats Price)

दिल्ली विकास प्राधिकरण के मकानों के लिए EWS कैटिगरी के लिए 25 हजार, LIG के लिए एक लाख और MIG व HIG के लिए एप्लिकेशन फीस 2 लाख रुपये है. बैंकों की पूरी डिटेल और लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जब फ्लैट का आवंटन हो जाए तो आवंटन की तारीख से तीन महीने के अंदर फ्लैट की कीमत चुकानी होगी.

मिलेगा सपनों का घर (DDA flat application form)

डीडीए स्कीम में अप्लाई करने के लिए ईडब्ल्यूएस के लिए 25 हजार, एलआईजी के लिए एक लाख और एमआईजी और एचआईजी के लिए 2 लाख रुपये एप्लिकेशन मनी का भुगतान करना होगा. यह राशि रिफंडेबल होगी. स्कीम पूरी तरह ऑनलाइन होगी.

इसके लिए डीडीए के नए सॉफ्टवेयर आवास (AWAAS) को विकसित किया गया है. इस सॉफ्टवेयर की मदद से लोगों को आवेदन, पेमेंट और पजेशन तक ऑनलाइन मिलेगा.

देखें सैंपल फ्लैट

फ्लैट के लिए अप्लाई करने से पहले लोग साइट पर जाकर सैंपल फ्लैट देख सकते हैं, ताकि आवेदन से पहले वह लोकेशन और फ्लैट साइज, सुविधाएं को देख सकें. फ्लैट अलॉट हो जाने के बाद सरेंडर से बचने के लिए डीडीए ने यह सुविधा कुछ साल पहले शुरू की है. इस बार स्कीम में ज्यादातर फ्लैट्स नए हैं. 

ऐसे मिलेगी छूट (Pradhan Mantri Awas Yojana)

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत डीडीए के यह फ्लैट लेने में एक मुश्त भारी-भरकम छूट मिल रही है. इस छूट का फायदा फ्लैट की कैटेगिरी के हिसाब से दिया जाएगा. 

जैसे अगर कोई ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का फ्लैट लेना चाहता है तो उसकी सालाना इनकम 3 लाख रुपये तक होनी चाहिए. इसी तरह से LIG लेने वाले की इनकम 3 से 6 लाख रुपये, MIG के लिए 6 से 12 लाख और HIG के लिए 12 से 18 लाख रुपये सालाना इनकम होनी चाहिए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: