Dabangg 3 Review: दबंग 3 का क्लाइमेक्स करा देगा पूरे पैसे वसूल! सलमान विलेन किच्चा सुदीप के साथ फिर मचाएंगे धमाल
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) आज (20 दिसंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार था.
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) आज (20 दिसंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार था. प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), डिंपल कपाड़िया, सई मांजरेकर, माही गिल (Mahie Gill), अरबाज खान (Arbaaz) और किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeepa) भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म के रिलीज के साथ फिल्म विश्लेषक और ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की समीक्षा की है.
फिल्म में सलमान खान 'चुलबुल पांडे', सुदीप किच्चा 'बाली', सोनाक्षी सिन्हा 'रज्जो' (चुलबुल पांडे की पत्नी), सई मांजरेकर 'खुशी', डिंपल कपाड़िया (चुलबुल की मां), अरबाज खान 'मक्खी' (चुलबुल पांडे का भाई) हैं.
फिल्म चुलबुल पांडे की धमाकेदार एंट्री से स्टार्ट होती है, जहां शादी में लूटे गहनों को गुंडों से बचाकर चुलबुल उसे वापस दिलवाता है. इस दौरान चुलबुल और माफिया सरगना बाली का आमना-सामना होता है.
बाली ने ही चुलबुल की जिंदगी दुश्वार कर दी थी. और वह इस तबाही को दोहराना चाहता है. चुलबुल पांडे की एक प्रेमिका है, जिसका नाम खुशी है. लेकिन चुलबुल की मां खुशी की शादी मक्खी से करवाना चाहती है. हालांकि मक्खी कुछ और ही चाहता है. इसलिए खुशी और चुलबुल की शादी तय हो जाती है. इस बीच, बाली की नजर खुशी पर पड़ती है और वह उसके पीछे पड़ जाता है. आगे क्या होता है इसके लिए आपको थिएटर में फिल्म देखनी होगी?
तरन के मुताबिक प्रभुदेवा हमेशा प्रशंसक और मसाले पर फोकस करते हैं. फिल्म के अंत में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. साउथ स्टार किच्चा सुदीप की बतौर विलेन भूमिका बेजोड़ है. रज्जो की भूमिका में सोनाक्षी पर्दे पर छा गई हैं. बॉलीवुड में पहली फिल्म कर रहीं सई मांजरेकर का किरदार भी जोरदार है.
सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है. फिल्म के एक डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था. यह वीडियो तबका है जब सलमान इंदौर में फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे थे. इसमें सलमान के डांस स्टाईल को लेकर काफी चर्चा हुई. ब्लू शर्ट और जींस में काला चश्मा लगाए सलमान दिख रहे हैं.
सलमान की पहली फिल्म दबंग 2010 में आई थी. इसे अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था जबकि दबंग 2 को अरबाज खान ने निर्देशित किया था.