साइबराबाद पुलिस ने देश के सबसे बड़े डाटा चोरी मामले का खुलासा किया है   और गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 24 राज्यों और 8 महानगरों के 66.9 करोड़ लोगों और निजी संगठनों का निजी व गोपनीय डेटा चुराने, अपने पास रखने और बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में पुलिस ने 11 संस्थानों, जिसमें 3 बैंक, IT सेवा प्रदाता कंपनी और एक सोशल मीडिया कंपनी शामिल है को नोटिस भेजा है. पुलिस इसने करीब 77 करोड़ लोगों का डाटा कैसे लीक हुआ इस बाबत पूछताछ करना चाहती है.

Byjus और Vedantu के छात्रों का डाटा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साइबराबाद पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पास 8 मेट्रो शहरों में फैले 1.84 लाख कैब यूजर्स से संबंधित डाटा है. 6 शहरों और गुजरात राज्य में 4.5 लाख वेतनभोगी कर्मचारियों का डाटा मिला. डाटा बेचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने अनुसार आरोपी के पास जीएसटी (पैन इंडिया), आरटीओ (पैन इंडिया), Amazon, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, पेटीएम, फोनपे, बिग बास्केट, बुक माय शो, इंस्टाग्राम, जोमैटो, पॉलिसी बाजार, अपस्टॉक्स जैसे प्रमुख संगठनों के उपभोक्ता / ग्राहक डाटा भी है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में मिला केले की खेती का आइडिया, अपने गांव को बना दिया केला हब, जानिए सफलता की कहानी

 

MNC की नौकरी छोड़ इसे बनाया कमाई का जरिया, अब हो रही है लाखों की कमाई

पुलिस ने दो मोबाइल फोन और दो लैपटॉप तथा सरकारी, निजी संगठनों और व्यक्तियों की संवेदनशील जानकारी वाली 100 से अधिक श्रेणियों के डाटा जब्त किए.

ये भी पढ़ें- बकरी पालन ने बदली इस शख्स की किस्मत, 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद खड़ा कर दिया ₹10 लाख का बिजनेस

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें