रेलवे के दिल्ली - अम्बाला सेक्शन पर पड़ने वाले स्टेशन नरेला और राठधना के बीच गेट संख्या 19 पर तैनात गेट मैन पर रविवार रात बदमाशों ने हमला किया. बदमाशों ने गेटमैन के दोनों हाथ काट दिए और उसे मौके पर छोड़ कर फरार हो गए. हमले के पीछे कारण क्या थे इसका अब तक पता नहीं लग सका है. रेलवे की ओर से पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्यूटी के दौरान हुआ हमला

रेलवे की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि गेट मैन कुंदन कुमार गेट संख्या 19 पर तैनात थे. इनकी ड्यूटी राहत 12 बजे से सुबह 08 बजे तक थी. ड्यूटी के दौरान रात लगभग 0.30 से 01 बजे के बीच तीन अज्ञान व्यक्तियों ने कुंदन कुमार सिंह और उनके साथी चंदन कुमार सिंह पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कुंदन सिंह के दोनों हाथ कट गए और वो मौके पर ही गिर पड़े. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. रोहिणी के सरोज अस्पताल में गेट मैन की सर्जरी की जा रही है.

रेलवे के इस गेट पर कोई जाने को तैयार नहीं

सूत्रों के अनुसार गेट मैन पर हुए इस जानलेवा हमले के बाद कोई भी दूसरा गेट मैन या और कोई कर्मी गेट संख्या 19 पर ड्यूटी करने को तैयार नहीं है. वहीं रेलवे की ओर से इस गेट पर ड्यूटी के दौरान पुख्ता सुरक्षा को सुनिश्चित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि दिल्ली व आसपास के इलाकों में रेल कर्मियों पर अपराधियों द्वारा पहले भी हमले होते रहे हैं.