राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को इस साल का सबसे प्रदूषित दिन दर्ज किया गया. दिल्ली में सुबह के समय हवा में मौजूद प्रदूषण की मोटी चादर देखी गई. एयर क्वालिटी इंडेक्स में हवा में प्रदूषण का स्तर 381 पर रिकॉर्ड हुआ जो कि बेहद खराब स्तर है. दिल्ली में 12 जगहों पर हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर रिकॉर्ड किया गया. वहीं 20 केंद्रों पर हवा का स्तर बेहद खराब दर्ज हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले सप्ताह से गाड़ियों पर बढ़ सकती है सख्ती, बंद होंगे कई उद्योग

हवा में प्रदूषण के स्तर को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नेतृत्व में बनी टॉस्क फोर्स ने 1 से 10 नवम्बर के बीच प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए बेहद सख्त कदम उठाने के सुझाव दिए हैं. इसके तहत कोयले व बायोमास से चलने वाले उद्योगों को बंद करने के साथ ही निजी गाड़ियों पर लगाम लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में सरकार अगले सप्ताह से प्रदूषण नियंत्रण को ले कर बड़े कदम उठा सकती है.

टॉस्क फोर्स ने जारी की एडवाइजरी

 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नेतृत्व में बनी टॉस्क फोर्स ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वो प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए घर से कम से कम निकलें. वहीं सुबह के समय खुले में कसरत करने व कोई भारी काम करनें से बचें.