भारत में कोरोना वैक्सीन की 5 करोड़ खुराक तैयार, अब सरकार से मंजूरी का इंतजार
भारत में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन 'कोविशिल्ड' (Covishield) को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया तैयार कर रहा है.
भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन Covishield की 40-50 मिलियन खुराक बनकर तैयार हैं.
भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन Covishield की 40-50 मिलियन खुराक बनकर तैयार हैं.
Corona Vaccine in India: भारत में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी का इंतजार है. वैक्सीन बनकर तैयार है और इसके टीकाकरण की भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की 40-50 मिलियन खुराक बनकर तैयार हैं. बस भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने यह जानकारी दी है.
बता दें कि भारत में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन 'कोविशिल्ड' (Covishield) को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) तैयार कर रहा है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, “हमारे पास कोविशिल्ड (Covishield) की 40-50 मिलियन खुराक हैं. टीके के इस्तेमाल के लिए सरकार से मंजूरी के बाद सरकार को तय करना होगा कि वे कितनी खुराक ले सकती हैं. उन्होंने कहा कि हम जुलाई, 2021 तक लगभग 30 करोड़ खुराक का तैयार कर लेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
The first six months of 2021 will see a shortage globally. Nobody can help that. But we will see easing off by August-September 2021 as other vaccine manufactures also being able to supply: Adar Poonawalla, Serum Institute of India https://t.co/itZfWEj2FN
— ANI (@ANI) December 28, 2020
उन्होंने कहा कि भारत 'कोवैक्स' (COVAX) का हिस्सा है. इस वजह से हम जो भी बनाएंगे, उसमें 50 फीसदी भारत और कोवैक्स देशों के लिए होगा.
6 महीने रहेगी वैक्सीन की कमी
अदार पूनावाला ने कहा कि भारत एक बड़ी जनसंख्या वाला देश है और हो सकता है कि भारत को सबसे पहले 5 करोड़ खुराक दें. उन्होंने कहा कि साल 2021 के पहले छह महीनों में पूरी दुनिया में वैक्सीन की कमी देखने को मिलेगी. लेकिन अगस्त-सितंबर, 2021 में जब अन्य वैक्सीन निर्माता भी सप्लाई शुरू कर देंगे तो इसमें टीके के उपलब्ध होने में आसानी होगी.
महाराष्ट्र में 50 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 2,498 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,22,048 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में दिन के दौरान संक्रमण से 50 मौतें हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,305 हो गई.
दिल्ली में सबसे कम 564 नए मामले
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 564 नए मरीजों की पुष्टि हुई. यह संख्या पांच महीनों में सबसे कम है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से 21 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,474 पर पहुंच गई. राजधानी में संक्रमण की दर 0.98 फीसदी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
08:30 PM IST