RT-PCR Test फॉर्म फिर हो सकता है अनिवार्य, एयर ट्रैवल को लेकर आ सकती है नई Covid Guideline, पढ़ें अपडेट
Covid Guidelines: एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय यात्रा से 72 घंटे पहले की गई RT-PCR Test के डीटेल या चीन और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए पूर्ण टीकाकरण प्रमाण की जानकारी देने संबंधी ‘एयर सुविधा’ फॉर्म को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है.
Covid Guidelines: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय यात्रा से 72 घंटे पहले की गई RT-PCR Test की डीटेल दिखाने या चीन और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए फुल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जानकारी देने संबंधी ‘एयर सुविधा’ फॉर्म को फिर से अनिवार्य करने पर विचार कर रहा है. चीन और कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Cases) के मामलों में अचानक वृद्धि के मद्देनजर देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई थी. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि दुनिया के कुछ हिस्सों में मामलों में हाल में हुई बढ़ोतरी के कारण चीन और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर कोरोनावायरस के लिए नमूनों की रैंडम टेस्टिंग की जायेगी.
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्रालय यात्रा से 72 घंटे पहले की गई RT-PCR Test के डीटेल या चीन और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए पूर्ण टीकाकरण प्रमाण की जानकारी देने संबंधी ‘एयर सुविधा’ फॉर्म को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है.’’ सूत्र ने बताया कि कुछ सप्ताह तक स्थिति पर नजर रखने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Covid in India: बूस्टर डोज़ पर फिर बढ़ा जोर, बूस्टर शॉट सेंटर ढूंढ रहे हैं तो इन स्टेप्स को करें फॉलो
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को हुई बैठक में निरंतर निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया था. हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि अभी तक कोविड मामलों में कुल मिलाकर कोई वृद्धि नहीं हुई है. मांडविया ने कहा था, ‘‘कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिये कहा है. हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार हैं.”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नए मामले सामने आये है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:28 PM IST