Covid-19: नेबुलाइजर को बताया ऑक्सीजन सिलेंडर का विकल्प, फिर मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला
Covid-19: सोशल मीडिया पर नेबुलाइजर को ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) की तरह इस्तेमाल करने की सलाह देकर एक डॉक्टर विवादों में आ गए. लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सफाई दी है.
नेबुलाइजर को ऑक्सीजन सिलेंडर की तरह इस्तेमाल करने की सलाह देकर एक डॉक्टर विवादों में आ गए. (फाइल फोटो)
नेबुलाइजर को ऑक्सीजन सिलेंडर की तरह इस्तेमाल करने की सलाह देकर एक डॉक्टर विवादों में आ गए. (फाइल फोटो)
Covid-19: सोशल मीडिया पर नेबुलाइजर को ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) की तरह इस्तेमाल करने की सलाह देकर एक डॉक्टर विवादों में आ गए. फरीदाबाद के डॉ.आलोक (Dr Alok) ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें नेबुलाइजर से ऑक्सीजन की कमी को पूरा करते दिखाया गया. लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि उनका इरादा गलत संदेश देने का नहीं था.
कोरोना की दूसरी लहर हजारों सांसों पर भारी पड़ती दिख रही है. अब तक कई मरीजों की मौत ऑक्सीजन न मिलने से हो चुकी है. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी पूरा करने का कोई भी मैसेज तुरंत वायरल हो जाता है. वहीं कोई सलाह अगर डॉक्टर दें तो जाहिर लोग उसपर भरोसे करेंगे. लेकिन गलत मैसेज देना किसी को भी भारी पड़ सकता है. ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद में सामने आया.
वायरल हो गया वीडियो (Video went viral)
वायरल वीडियो फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल के डॉ आलोक का है जिसमें वो कह रह हैं कि लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए इधर-उधर भागता देख दुखी हो रहा हूं. उन्होंने वीडियो में कहा कि ऑक्सीजन की कमी को लोग नेबुलाइजर की मदद से पूरा कर सकते हैं. ऐसा उन्होंने वीडियो में दिखाने की कोशिश भी की. उन्होंने दावा किया कि ऑक्सीजन की कमी को नेबुलाइजर की मदद से पूरा किया जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब दे रहे हैं सफाई (Now giving clarification)
बाद में डॉ आलोक ने इस मैसेज को गलत बताया है और कहा कि जैसे ही वीडियो वायरल होना शुरू हुआ है उन्होंने लोगों को सच बताना शुरू कर दिया था. उन्होंने सफाई दी की इस वीडियो को एक स्टेबल पेशेंट को बनाकर दिया जिसमें नेबुलाइजर के इस्तेमाल के बारे में बताया गया है. वहीं इस वीडियो से सर्वोदय अस्पताल ने भी किनारा कर लिया है. इसे लेकर अस्पताल ने ट्वीट भी किया है.
Always consult a medical practitioner before following any #medication practice, especially for #treatment of severe conditions. Do not fall prey to any information without an authorized source.#awareness #SarvodayaHealthcare #SHRC pic.twitter.com/itTVLfYqkd
— Sarvodaya Healthcare (@Sarvodaya_Care) April 23, 2021
जारी किया दूसरा वीडियो (Doctor released second video)
वहीं डॉ आलोक डैमेज कंट्रोल के लिए नया वीडियो बनाकर लोगों को भेज रहे हैं, जिसमें वो कह रहे हैं कि नेबुलाइजर ऑक्सीजन सिलेंडर का ऑप्शन नहीं हो सकता. दरअसल वो कुछ और कहना चाह रहे थे. उन्होंने मरीजों से अपना खयाल रखने की भी अपील की.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
01:24 PM IST