Covid 19 Update: पिछले 24 घंटे में फिर आए 10 हजार से अधिक मामले, एक्टिव केस बढ़कर हुए 67 हजार, देखें डीटेल्स
Covid 19 Update: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी का सिलसिला थम नहीं रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 10 हजार से अधिक मामले रिकॉर्ड किए गए हैं.
(Source: Reuters)
![Covid 19 Update: पिछले 24 घंटे में फिर आए 10 हजार से अधिक मामले, एक्टिव केस बढ़कर हुए 67 हजार, देखें डीटेल्स](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2023/04/23/134451-corona-reuttt.jpg)
(Source: Reuters)
Covid 19 Update: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी लगातार बनी हुई है. एक बार फिर से कोविड 19 के नए मामलों ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा रविवार सुबह अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona Virus in India) के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. हालांकि शनिवार के मुकाबले इन मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिली है. फिर भी देश में एक्टिव मामले 67 हजार से अधिक है. Covid 19 के इन ताजे मामलों पर केंद्र सरकार और हेल्थ मिनिस्ट्री लगातार अपनी नजर बनाए हुए है.
देश में कोरोना वायरस के मामले
हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,112 नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार पांचवां दिन है, जब देश में 10,000 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. हालांकि शनिवार के मुकाबले कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है.
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 23, 2023
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/DOzgcEdRpx pic.twitter.com/ge34R6yzms
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
देश में 22 अप्रैल को 12,193, 21 अप्रैल को 11,692, 20 अप्रैल को 12,591, 19 अप्रैल को 10,542, 18 अप्रैल को 7,633 और 17 अप्रैल को 9,111 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए थे.
22 लोगों की हुई मौत
पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस से 22 लोगों की मौत हुई है. इसमें सबसे अधिक 6 दिल्ली से हैं और 5 महाराष्ट्र से हैं. इसके अलावा कोरोना वायरस से 7 मौतों को केरल ने एडजस्ट किया है.
एक्टिव केस में हुआ इजाफा
हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि कोरोना के इन नए मामलों के साथ देश में एक्टिव केस बढ़कर 67,806 हो गए जो कल 67,556 थे. मिनिस्ट्री ने आगे कहा कि वर्तमान में रिकवरी दर 98.66 प्रतिशत है. देश में कोरोना वायरस का डेली पॉजिटिविटी रेट 7.03 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.43 फीसदी है.
हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 9,833 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिससे संक्रमण से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 4,42,92,854 हो गई है.
220.66 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
नेशनल वैक्सीनेशन अभियान के तहत, भारत ने अब तक 220.66 करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी है, जिनमें से 1,947 खुराक पिछले 24 घंटों में दी गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 1,43,899 है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:06 AM IST