Covid-19 cases in India: कोरोना का यू टर्न! बीते 24 घंटे के अंदर 3,000 के पार आए नए मामले- पढ़ें रिपोर्ट
Covid-19 in India: देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. देश में बीते 24 घंटे के अंदर 3,095 नए मामले सामने आए हैं. (Active Corona cases in India) जानिए एक्टिव और रिकवरी रेट.
Covid-19 in India: भारत में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फेल रहा है. लगातार दूसरे दिन कोरोना के 3,000 के पार नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे के अंदर 3,095 केस दर्ज हुए हैं. ऐसे में कुल मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,208 हो गई है. इसे कंट्रोल में लाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 10 से 11 अप्रैल के बीच पूरे देश में Mock Drill होगी. आइए जानते हैं एक्टिव और रिकवरी रेट.
दूसरे दिन इतने बढ़े मामले
कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. देश में बीते 24 घंटे के अंदर 3,095 नए मामले सामने आए हैं. (Active Corona cases in India) इसे मिलकार देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 15,208 हो गई है.
क्या है एक्टिव और रिकवरी रेट
बता दें, एक्टिव केस 0.03%, रिकवरी रेट 98.78%, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.61%, वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.91% है. (Corona cases in India) बीत 24 घंटे के अंदर 1,18,694 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. अब तक कुल मिलाकर 92.15 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं 1,390 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. कुल मिलाकर देश में 4,41,69,711 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.
दिल्ली में भी बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
दिल्ली में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार (30th March) को कोरोना के 295 नए केस आए थे, जिसमें से 169 लोग ठीक हुए. बता दें, 23 घंटे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. ऐसे में दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 932 हो गई है. (Delhi Corona cases) आज 12 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंग केजरीवाल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैठक करेंगे.
सरकार की ये है प्लानिंग
कोरोना को लेकर केंद्र सरकार भी सख्त हो गई है. केंद्र सरकार पूरे देश में 10 से 11 अप्रैल को Mock Drill करेगी. इसमें अस्पतालों, दवाओं के स्टॉक, ऑक्सीजन, इमर्जेंसी की स्थिति में तैयारियों का जायजा लिया जाएगा.
राज्यों में टेस्टिंग की प्रक्रिया हो तेज- सरकार
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से शनिवार को जारी एक संयुक्त एडवायजरी में कहा गया कि बीते कुछ हफ्तों में कुछ राज्यों में कोरोना की टेस्टिंग में गिरावट देखी गई. इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय और ICMR ने सभी राज्यों को कोरोना जांच में बढ़ावा देने और लक्षणों की जानकारी देने के लिए भी कहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:23 AM IST