Covid-19 Cases: 70 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव मामले, 42 मौतें दर्ज, 12 हजार के पार आए नए मामले
Covid-19 Cases: 22 अप्रैल की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविड-19 पर ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 12 हजार के पार नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 6% के पार पहुंच गई है.
Covid-19 Cases: भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. डेली केस में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. देश में कोविड-19 के एक्विट मामले 70 हजार के करीब पहुंच गए हैं. 22 अप्रैल की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविड-19 पर ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 12 हजार के पार नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 6% के पार पहुंच गई है.
भारत में कोविड-19 पर क्या है ताजा अपडेट?
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 67,556 है. कुल मामलों की अपेक्षा एक्टिव केस अभी 0.15% पर है. पिछले 24 घंटों में 12,193 नए केस सामने आए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 6.17% पर है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.29% पर है. पिछले 24 घंटों में 10,765 मरीज कोविड से उभरे हैं, जिसके साथ रिकवरी रेट 98.66% पर दर्ज किया गया है. कुल रिकवरी 4,42,83,021 पर है. यानी देश में इतने लोग अबतक कोविड से रिकवर हो चुके हैं. 24 घण्टे में कोविड से 42 मौतें हुई हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 42 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गयी. इन मृतकों में केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए 10 और मामले भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में 1,97,477 टेस्ट किए गए हैं. कोविड की शुरुआत के साथ अबतक 92.52 करोड़ टेस्टिंग हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
आठ राज्यों में सबसे ज्यादा आ रहे मामले
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली को चिट्ठी लिखी है और अपील की है कि कोविड अभी भी खत्म नहीं हुआ है, चौकस रहें. ऐसा नहीं होने से इस महामारी के प्रबंधन में मिली सफलता पर पानी फिर सकता है. भूषण ने कहा कि देश में मार्च से लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और 20 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में कोविड-19 के 10,262 मामले सामने आए. उनका कहना था कि देश में संक्रमण दर में भी वृद्धि देखी गयी है. 19 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में यह 5.5 फीसद थी जबकि उसके पिछले हफ्ते में यह 4.7 प्रतिशत है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:58 AM IST