जेवर एयरपोर्ट से नोएडा फिल्म सिटी के बीच चलेगी देश की पहली ड्राइवरलेस Pod Taxi
नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक 14 किमी तक ड्राइवरलेस पॉड टैक्सी चलाने की योजना बनाई गई है.
देश में चलेगी पॉड टैक्सी. (फाइल फोटो)
देश में चलेगी पॉड टैक्सी. (फाइल फोटो)
Driverless Pod Taxi: देश में अपनी तरह की पहली पॉड टैक्सी फिल्स सिटी से जेवर एयरपोर्ट (नोएडा एयरपोर्ट) के बीच रफ्तार भरेगी. इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कार्पोरेशन लिमिटेड ने जेवर एयरपोर्ट से नोएडा फिल्म सिटी तक 14 किमी के लिए DPR तैयार किया है.
ड्राइवरलेस पॉड टैक्सी चलाने की योजना
नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक ड्राइवरलेस पॉड टैक्सी चलाने की योजना बनाई गई है, जिसका फाइनल DPR आज यमुना अथॉरिटी को सौंप दिया गया है. अब इसे यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट ऑथोरिटी बोर्ड (YIEDA) बोर्ड में चर्चा के बाद पास किया जाएगा.
YIEDA की मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार इस पर फाइनल अप्रूवल देगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन रूटों पर चलेगी पॉड टैक्सी
जानकारी के मुताबिक यह पॉड टैक्सी YEIDA के सेक्टर 21, 28, 29, 32 और 33 होते हुए नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच चलेगी.
मेट्रो के मुकाबले किफायती है पॉड टैक्सी
पॉड टैक्सी को मेट्रो के मुकाबले ज्यादा किफायती बताया जाता है और इसमें दुर्घटना की संभावना भी नहीं के बराबर होती है. इनमें कार्बन उत्सर्जन नहीं होता क्योंकि ये बैटरी से चलती हैं. एक बार में इसमें पांच से छह यात्री सवारी कर सकते हैं.
08:50 PM IST