Nagaland and Meghalaya Elections Voting: मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. दोनों राज्यों की 60 में से 59 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मेघालय में UDP पार्टी के  उम्मीदवार एच. डी. आर. लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा सीट पर चुनाव टाल दिया गया है. मेघालय और नागालैंड के अलावा तमिलनाडु की ईरोड (पूर्व) और पश्चिम बंगाल के सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है. सभी चुनाव और उपचुनाव के नतीजे दो मार्च को घोषित किए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेघालय में 21 लाख से अधिक मतदाता

मेघालय विधानसभा चुनाव में कुल 21 लाख मतदाता है. इनमें 10.99 लाख महिलाएं और 10.68 लाख पुरुष शामिल हैं. विधानसभा चुनाव में 369 उम्मीदवार मैदान में हैं. मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी,एफआर खारकोंगोर ने कहा कि 640 मतदान केंद्रों की पहचान असुरक्षित के रूप में की गई है, 323 की संवेदनशील और 84 की पहचान दोनों के रूप में की गई है. गौरतलब है कि साल 2018 विधानसभा में  सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी)  को 19, कांग्रेस को 21 और भारतीय जनता पार्टी को दो सीटें मिली थी. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी ने छह सीटों पर कब्जा जमाया था.   

 

नागालैंड में 59 सीटों पर मतदान

नागालैंड में कुल 13 लाख से अधिक मतदाता है. वहीं, 59 विधानसभा सीट्स पर 183 कैंडिडेट्स मैदान पर हैं. अकुलुतो विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार काज़ेतो किनिमी ने निर्विरोध जीत हासिल कर चुके हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और  बीजेपी 40-20 के सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने इस विधानसभा चुनाव में 23 उम्मीदवार उतारे हैं. एनडीए गठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार वर्तमान मुख्यमंत्री नीफू रियो हैं.  

पीएम मोदी ने की अपील

पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर वोटर्स से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'नागालैंड और मेघालय की जनता खासकर युवाओं और पहली बार वोट डाल रहे लोगों से अपील करता हूं कि आज रिकॉर्ड नंबर पर मतदान करें.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा, 'मेघालय और नागालैंड की जनता एक प्रगतिशील और जनहित वाली सरकार की तरफ देख रही है. पहली बार वोट कर रहे वोटर्स का हम स्वागत करता हूं जो इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं. मेघालय के भाई और बहनों से अपील है कि वह बदलाव को एक मौका दें.'