Covid vaccination Registrations: एक मोबाइल नंबर से अब 6 लोग कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, ऐसे बुक करें खाली स्लॉट
Covid vaccination Registrations latest updates: पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना (Corona) से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ गई है.
वैक्सीनेशन कराने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी (पीटीआई फोटो)
वैक्सीनेशन कराने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी (पीटीआई फोटो)
Covid vaccination Registrations latest updates: कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि इससे संक्रमण (Infection) हल्का होगा और लोग जल्द से जल्द रिकवरी कर लेंगे. लेकिन पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना (Corona) से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ गई है.
कोरोना को मात देने में सबसे अहम हथियार वैक्सीन ही रहा है. यही वजह है कि लोग अभी भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. वैक्सीन के लिए एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों की रजिस्ट्रेशन को बढ़ाकर अब छह कर दी गई है. पहले एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता था. लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ाकर छह कर दी गई है. इससे लोगों उन लोगों को फायदा होगा, जिनके घर में मोबाइल एक या दो ही हैं लेकिन परिवार वालों की संख्या अधिक है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
वैक्सीनेशन कराने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
वैक्सीनेटेड लोगों (Vaccinated People) के मुकाबले टीका न लगवाने वालों या वैक्सीन का एक डोज लेने वालों को कोरोना होने का अधिक खतरा रहता है. ऐसे में वैक्सीन कराना बेहद जरूरी है. वैक्सीन के लिए स्लॉट बुकिंग करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले cowin.gov.in वेबसाइट पर जाना होता है. वेबसाइट खुलने के बाद राइट साइट में टॉप पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालकर अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा.
Instead of the existing limit of 4 members, now 6 members can be registered using one mobile number on Co-WIN: Government of India#COVID19 pic.twitter.com/0hCa2iLLO8
— ANI (@ANI) January 21, 2022
ऐसे बुक कर सकते हैं खाली स्लॉट
कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद शेड्यूल पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पर नीचे की ओर शेड्यूल नाउ पर क्लिक करें. इसके बाद पिन कोड या जिले नाम से करीबी वैक्सीन सेंटर्स खोज सकते हैं. इस सूची में नजर आ रहे खाली स्लॉट पर क्लिक करें. इसके बाद आपका स्लॉट बुक हो जाएगा. इसके अलावा पेटीएम से भी वैक्सीन स्लॉट बुक आसानी से किया जा सकता है. पेटीएम से आप करीबी वैक्सीन की availablity को चेक कर सकते हैं और स्लॉट खाली होने पर बुकिंग करा सकते हैं.
07:46 PM IST