Corona Virus Update: धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,380 नए मामले, चेक करें डीटेल्स
Corona Virus Update: बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2380 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी होती जा रही है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Corona Virus Update: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से धीमे पड़ने शुरू हो गए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,380 नए मामले सामने आए हैं. जबकि देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या एक दिन पहले के 30,041 से घटकर 27,212 हो गई है. कोरोना के इन जाता मामलों के साथ देश में Covid 19 की टैली बढ़कर 4.49 करोड़ (4,49,69,630) हो गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 15 मौतों के साथ कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई है.
हेल्थ मिनिस्ट्री के डेटा के मुताबिक, 27,212 एक्टिव मामलों के साथ एक्टिव मामलों में कुल संक्रमणों का 0.06 प्रतिशत शामिल है. मिनिस्ट्री ने कहा कि राष्ट्रीय कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई. बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,10,738 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत थी.
कोरोना नहीं है अब हेल्थ इमरजेंसी
WHO के प्रमुख Dr. Tedros Abraham ने कोरोना के ताजा मामलों को देखते हुए कहा है कि अब कोरोना वायरस ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रह गई है. हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि कोरोना का खतरा अब पूरी तरह से टल गया है. पूरी दुनिया में अभी तक कोरोना वायरस के चलते 70,00,000 लोगों की जान जा चुकी है. WHO का मानना है कि ये केवल ऑफिशियल डेटा है. असल नुकसान इससे कहीं अधिक हो सकता है.
2020 में कोरोना इंटरनेशनल ग्लोबल इमरजेंसी घोषित
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
विश्व स्वास्थ्य संगठन में जनवरी 2020 में कोरोना वायरस की महामारी को इंटरनेशनल ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया था, तब से लेकर अब तक यह इंफेक्शन 765 मिलियन (76 करोड़ से अधिक) लोगों को अपना शिकार बना चुका है. जब किसी बीमारी को ग्लोबल हेल्थ एमरजैंसी घोषित किया जाता है तो आमतौर पर सभी देशों से अपेक्षा की जाती है कि वह आपस में तालमेल के साथ महामारी से निपटने की स्ट्रैटेजी बनाएं.
भारत में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार
कोरोना के मोर्चे पर एक राहत वाली बाते ये है कि भारत में भी कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 2 हजार मामले सामने आए हैं. हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि कोरोना वायरस अब लोगों को प्रभावित नहीं करेगा लेकिन बीमारी और मौतों से होने वाले नुकसान का स्तर अब बेहद कम हो गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:23 AM IST