Corona Update: देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus Cases)  के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में All India Institute of Ayurveda ने अपनी स्टडी जारी की है, जिसमें लगभग 100% मरीजों का इलाज आयुर्वेदिक और आधुनिक चिकित्सा पद्धति के प्रयोग से किया गया है, जहां मृत्य दर 0% रही.

इमरजैंसी इस्तेमाल के लिए है एक्सपर्ट पैनल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें भारत में कोविड (Covid-19) की दूसरी लहर (Corona second wave) के दौरान, एआईआईए (AIIA) ने एकीकृत देखभाल के माध्यम से हल्के और मध्यम मामलों को मेनेज करने के लिए एक हैल्थ केयर वार्ड की स्थापना की है. आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा दोनों के डॉक्टरों का एक एक्सपर्ट पैनल इमरजैंसी इस्तेमाल के लिए अत्याधुनिक अस्पताल में तैनात किया गया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

99.5% की हुई रिकवरी

ऐसे में योग, आहार, आयुर्वेद दवा, परामर्श और मनोरंजक गतिविधियों के साथ-साथ आयुर्वेदिक दवाओं के साथ-साथ पारंपरिक चिकित्सा सहायता (जब और जब आवश्यक हो) और आधुनिक नैदानिक ​​सुविधाओं, केंद्रीय ऑक्सीजन आपूर्ति, CCTV निगरानी प्रणाली सहित समग्र और एकीकृत प्रबंधन प्रोटोकॉल का मिश्रण आदि के रिजल्ट में 99.5% की रिकवरी (रेफ़रल डेटा को छोड़कर) हुई. 

दरअसल कुल मिलाकर, 11 महीने के टाइम पीरियड में, AIIA में भर्ती होकर लगभग 600 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं, जो एकीकृत स्वास्थ्य देखभाल की शक्ति का प्रदर्शन करते हैं.